बॉलीवुड: फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इंडस्ट्री को लेकर खुलासा किया है. बॉलीवुड के लिए दिए अपने बयान के बाद से दीया मिर्जा फिर से चर्चाओं में बनी हुई हैं. एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया कि अपने बॉलीवुड कैरियर में मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और यहां होने सेक्सिज्म का हिस्सा भी रही हूं. बता दें कि इन दिनों दीया मिर्जा अपनी प्रेगनेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं.
ब्रूट इंडिया में दिए साक्षात्कार में दीया ने कहा कि ‘लोग लिखते थे, सोचते थे और सेक्सिट सिनेमा बना रहे थे. मैं खुद इस सबका हिस्सा थी.’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि ‘मेरी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ में भी सेक्सिज्म था.’

दीया ने आगे बताया कि ‘इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट आदमी और हेयरड्रेसर महिला होती थीं. जब मैंने फिल्मों में काम शुरू किया था. उस समय में फिल्म के क्रू में 120 से ज्यादा की स्ट्रेंथ में बस 4 से 5 महिलाएं होती थीं. हम मेल डामिनेटिंग सोसाइटी में रहते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष हावी हैं.’ दीया के मुताबिक बॉलीवुड में लिंगभेद होता है. उन्होंने कहा कि ‘कभी-कभी तो मुझे लगता है, कई पुरुष हैं जो राइटर्स हैं, डायरेक्टर्स हैं, ऐक्टर्स हैं जिन्हें अपनी सेक्सिज्म वाली सोच के बारे में भी नहीं मालूम है.’
गौरतलब है कि फरवरी महीने में दीया मिर्जा ने दूसरी शादी की है और उनके पति का नाम वैभव रेखी है. शादी के कुछ दिनों बाद ही दीया ने प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी थी. जिसके बाद से ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.
Also Read: Ridhi Dogra ने हॉट बिकिनी में ढाया कहर, फैंस पूछ रहे वर्कआउट रूटीन
Also Read: ‘मेरे समय में जरूरी था वर्जिन होना, आज नहीं’, बेटी अलाया के अफेयर पर बोलीं पूजा बेदी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )