B’day Special: डिंपल कपाड़िया के साथ अफेयर में रहे सनी देओल, शादीशुदा लाइफ में आई थी दरार?

बॉलीवुड: एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहीं हैं. डिंपल की लाइफ में कई तरह की ऐसी चीजें हुई जिनकी वजह से डिंपल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी रहीं हैं. इसमें इनके और सनी देओल के बीच अफेयर के किस्से भी खूब ज्यादा चर्चा में बने हुए थे. आज हम आपको सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के कुछ ऐसे किस्से बताएंगे जिसकी वजह से दोनों काफी चर्चा में रहे हैं.


16 साल की थीं डिंपल जब फिल्मों में हुआ डेब्यू

16 साल की उम्र में ही डिंपल कपाड़िया ने अपनी पहली फिल्म ‘बॉबी’ से इधर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और उसी साल वह राजेश खन्ना की पत्नी भी बन गईं.


Dimple-Kapadia-with-her-husband-Rajesh-Khanna | Filmymantra

इधर उनकी फिल्म ‘बॉबी’ रिलीज़ हुई और उधर उन्होंने 16 साल की उम्र में ही सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी रचा ली थी, लेकिन कहते हैं सनी देओल को लेकर भी वह काफी चर्चा में रही हैं.


Rumoured ex-lovers Sunny Deol and Dimple Kapadia come together ...

शादी के करीब 10 साल बाद 1983 में ‘बेताब’ से सनी देओल में बॉलीवुड में एंट्री ली. अपने दमदार अंदाज के दम पर हर किसी के दिल में बस गए. दर्शकों के साथ-साथ वह उस वक्त की टॉप ऐक्ट्रेसेस के भी दिलों पर दस्तक दे रहे थे.


10 साल बाद सनी देओल की एंट्री

फ़िल्मी कलाकारों के बीच जब भी कोई फिल्में साथ करने लगते हैं तो उनके बीच लव अफेयर की अफवाहें शुरू हो जाती है. ऐसे में सनी देओल और डिंपल कपाडिया के बीच भी ऐसा ही हुआ, और इन दोनों के बीच यह अफवाहें काफी समय तक चलती रहीं थी.


Alleged Affairs That Rocked Bollywood

एक्ट्रेस डिंपल और सनी की धमाकेदार जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई, जिसमें ‘अर्जुन’, ‘मंजिल मंजिल’, ‘आग का गोला’, ‘गुनाह’ और ‘नरसिम्हा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसी के साथ शादीशुदा होने के बावजूद अखबारों में दोनों की रियल लाइफ केमिस्ट्री भी खूब सुर्खियों में रही.


Dimple Kapadia And Sunny Deol's 'Rumoured Romance' In London Is ...

मीडिया में इन दोनों ने तो कभी भी कुछ ऐसा कुछ नहीं कहा की दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. लेकिन कहते हैं एक बार अमृता सिंह ने बातों-बातों में इनडायरेक्टली उनके रिश्ते को लेकर मीडिया में बयान दे दिया था। बता दें कि डिंपल से ठीक पहले अमृता सिंह के साथ भी अफेयर को लेकर चर्चा में रह रहे थे सनी देओल.


Retro Bollywood

मीडिया में कई लोगों ने इनके बीच शादी को लेकर भी चर्चे पर गौर किया था. बताया जाता है कि 11 साल तक उनका यह कथित अफेयर चला. मीडिया में चर्चा यहां तक हुई कि सनी देओल की पत्नी पूजा ने उन्हें इस रिश्ते को खत्म करने की धमकी दी, वर्ना दोनों बेटों को लेकर घर से निकल जाने तक की बात कह दी थी. कहते हैं इसके बाद सनी अपनी फैमिली के लिए खड़े हो गए.


Also Read:  पूनम पांडे की इस वीडियो को देखकर छूट जाएंगे आपके भी पसीने, दिखा हॉट अंदाज


Also Read: Ragini MMS एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, देखें हॉट फोटोज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )