बॉलीवुड: इंडस्ट्री की ‘पंगा गर्ल’ व बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर लोगों पर भड़कीं हैं. दरअसल, लोगों ने कंगना की कोविड निगेटिव रिपोर्ट मांगी तो उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ही अपनी टेस्ट रिपोर्ट शेयर कर दी. इतना ही नहीं, कंगना ने खुद को ‘राम भक्त’ और रिपोर्ट मांगने वालों को ‘राक्षस’ बताया.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी टेस्ट रिपोर्ट पोस्ट कर कंगना रनौत ने लिखा ‘सभी राक्षस जो मेरी रिपोर्ट मांग रहे थे, क्योंकि वे जैसे हैं, उन्हें दुनिया वैसी ही दिखती है, उनके लिए ये रही रिपोर्ट… ‘एक राम भक्त कभी झूठ नहीं बोलता’… श्री राम.’
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आकर कंगना पॉजिटिव हो गईं. बीते 8 मई को उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. 10 दिनों के कंगना ने बताया कि उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है.
दरअसल, कंगना ने पहले पोस्ट के जरिये बताया था कि कैसे उन्होंने कोरोना को हराया. उन्होंने बताया कि मुझे बहुत कुछ कहना है, लेकिन कहूंगी नहीं. इसके बाद कंगना ने एक वीडियो पोस्ट में बताया था कि कोरोना पॉजिटिव होने के दौरान उन्होंने क्या-क्या किया.
उनके इस वीडियो के बाद से लोगों ने उनको खूब भला-बुरा कहा और उनसे सबूत भी मांगा. फिर क्या, कंगना ने अपनी सारी टेस्ट रिपोर्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर लोगों को करारा जवाब दिया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )