Lockdwon में कविता लिख रही हैं नूपुर सेनन, तनाव दूर करने के लिए करती हैं मेडिटेशन

बॉलीवुड: वैसे तो सरकार ने लॉकडाउन में काफी चीजों पर छूट दे दी है, लेकिन फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग न हो पाने की वजह से कई कलाकार घर में ही बैठे हैं. कहीं जाना नहीं किसी से मिलना नहीं जिसके कारण कई लोगों में लॉकडाउन के दौरान चिंता, घबराहट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन भी खुद को मोटीवेट रखने के लिए कई तरह की चीजें कर रहीं हैं. नूपुर सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसके जरिये वह बता रहीं हैं की, “लॉकडाउन से सभी लोग चिंतित है, पर चिंता की कोई बात नही आप अपना दिनक्रम घर में जारी रखें जिससे आपको खुशी मिलती हो वह काम करें, रोज के जीवन मे कुछ नया करें अभी सब के पास समय है तो वह कीजिए जो आप आम दिनों में नहीं कर सकते हो.”


एक्ट्रेस नूपुर सेनन अपने इस पोस्ट में कहती हैं: “अभी..हर किसी को बेचैनी और चिंता हो रही है और यह मुझे भी हो रही थी..लेकिन मैंने आखिरकार बेकार बैठकर समय बर्बाद करने से रोकने का फैसला किया और छोटी-छोटी बातें जो मुझे खुश और शांत कर देती हैं … जैसे कविता लिखना, ध्यान लगाना और खेलना मेरे क्यूट के साथ यह शुरू किया है … और निश्चित रूप से मेरे बगल कुछ आइसक्रीम है … और मैं हर दिन इसमे नई चीजें जोड़ने जा रहा हूं. “


https://www.instagram.com/p/CBA4sLjHLrr/

https://www.instagram.com/p/CAMreTDn4vc/

https://www.instagram.com/p/CAFIGswnoSl/

नूपुर सेनन अपने पोस्ट में यह मैसेज दे रहें हैं कि, आप नकारात्मक चीजों को दूर करें. जो मैंने किया है, अब में मेरा समय कविताएं लिखने में देती हूं साथ ही ध्यान लगाती हूं, जिससे एक शांति मिलती है. मैं क्यूट डॉगी के साथ खेलती हूं जिससे मुझे खुशी मिलती है. मैंने अपने रोज के जीवन में सकारात्मक चीजे शामिल कर रही हूं जैसे कि कविता लिखना. वीडियो में आप देख सकते है कि नूपुर सेनन अपने पालतू कुत्तों के साथ खेल रही हैं और यहां तक कि नूपुर उन्हें आइसक्रीम भी खिला रही हैं और ध्यान लगा रही हैं.


Also Read:  पूनम पांडे की इस वीडियो को देखकर छूट जाएंगे आपके भी पसीने, दिखा हॉट अंदाज


Also Read: Ragini MMS एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, देखें हॉट फोटोज


Also Read: XXX विवाद: बिहार, मध्य प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी FIR, भाऊ ने भेजा लीगल नोटिस, एकता को हो सकता 100 करोड़ का नुकसान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )