बॉलीवुड: द फैमिली मैन’ (The Family Man) की एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) ने वेब सीरीज में श्रीकांत की पत्नी ‘सुची’ का रोल निभाया था. जिसको लोगों ने पसंद तो बहुत किया लेकिन इसके बदले प्रियामणि को ट्रोल्स का शिकार होना पड़ रहा है. दरअसल कुछ लोग किरदारों को लेकर इतने अधिक सीरियस हैं कि इन किरदारों को वो कलाकारों की असल जिंदगी और उनके व्यवहार से जोड़ने लगते हैं., जिसके चलते लोगों ने सुची का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को आज भी लोग अजीब अजीब मैसेज करके अभद्र टिप्पणी करते हैं.
इंटरव्यू में किया खुलासा
अपने एक इंटरव्यू में प्रियामणि ने कहा, कुछ लोग उन्हें उनके किरदार के लिए खूब प्यार दे रहे हैं तो वही कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें बेतुके कमेंट्स कर रहे हैं ‘मुझे विश्वास है कि मैंने कुछ सही किया है. आप मुझसे नफरत कर सकते हैं. अब भी मुझे मैसेज मिल रहे हैं कि, आपको श्रीकांत के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था. मैं अपने इंस्टाग्राम पर जो भी पोस्ट डालती हूं, आधे लोग यही कमेंट करते हैं. बहुत से लोग वास्तव में मुझे ये मैसेज भेजते हैं कि, ‘भगवान दो रोटी कम दे लेकिन तुम्हारी जैसी बीवी किसी को न दे’.
ट्रोल्स पर बोलते हुए प्रियामणि ने कहा, ‘मैं बैठकर सबको ये नहीं समझा सकती कि, बॉस यह रील है. मैं एक एक्टर हूं. जो मैं कर रही हूं, ये मेरा काम है. असल जिंदगी में मैं ऐसी नहीं हूं. मैं हैरान हूं कि लोग इस हद तक क्यों चले जाते हैं. देखिए आपको किरदार पसंद नहीं है, ये आपकी राय है. लेकिन आपको इसे व्यक्तिगत रूप से उस एक्टर पर नहीं
लेना है जो भूमिका निभा रहा है’.
किरदार से व्यक्तिगत रूप से जुड़ते हैं लोग
उन्होने आगे कहा, ‘मैं इस बात को लेकर बहुत हैरान हूं कि अगर लोगों को कोई किरदार नहीं पसंद तो वो इस हद तक क्यों चले जाते हैं. अगर आपको कुछ नहीं पसंद वो आपकी राय है, लेकिन उस किरदार को व्यक्तिगत रूप से किसी कलाकार की असल जिंदगी से जोड़ना बिलकुल गलत है’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )