‘नागिन 6’ के अवतार में सोशल मीडिया पर छाईं राखी सावंत, फैंस बोले- ‘दीदी कोरोना को डस लो प्लीज’

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की ड्रामेबाज़ एक्ट्रेस राखी सावंत सोशल मीडिया पर अपनी किसी न किसी एक्टिविटी की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वहीँ जब भी ये कुछ ऐसा करती हैं तो सोशल मीडिया पर कमेंट और लाइक्स भी बौझार होने लगती हैं. वहीँ लोग इनकी इस तरह की एक्टिविटी से काफी खुश भी होते हैं. वहीँ इनकी कई एक्टिंग वीडियो अकसर वायरल होती रहती है. वह हमेशा ऐसा कुछ करती रहती हैं कि लोगों का ध्यान उनकी ओर चला जाता है. ‘बिग बॉस 14’ में धमाल मचाने वालीं एक्ट्रेस का हाल ही में एक अलग अंदाज देखने को मिला. इस बार राखी नागिन बनकर फैंस के सामने आईं.


राखी सावंत ने इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है, जिसमें वो नागिन की तरह नजर आ रहीं हैं. इस तस्वीर में वो नागिन लुक में नजर आ रहीं हैं जो एकता कपूर ने अपने शो ‘नागिन 6’ का पहला लुक शेयर किया है, जिसमें राखी सावंत नागिन का किरदार निभा रही हैं. राखी ने तस्वीर को इतने बेहतर तरीके से फोटोशॉप जो किया है. तस्वीर पोस्ट कर राखी ने लिखा, ‘मैं हूं असली नागिन.’ एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस के साथ उनके दोस्त भी खूब कमेंट कर रहे हैं.


Rakhi Sawant

‘बिग बॉस 14’ में राखी के दोस्त बने अली गोनी ने पोस्ट पर बड़ा मजेदार कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, ‘RIP नेवला.’ इसी के साथ एक यूजर ने लिखा, ‘दीदी कोरोना को डस लो प्लीज.’ एक ने लिखा, ‘शायद अगली नागिन आप ही होंगी.’


आपको बता दें कि, इससे पहले राखी ‘मस्तानी’ के अवतार में सड़क पर अपने बाजीराव का ढूंढने निकली थीं, लेकिन राखी का वो इंतजार खत्म हो गया. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में उनके पति नहीं बल्कि उनके अच्छे दोस्त राहुल वैद्य दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में राहुल बाजीराव के लुक में मस्तानी राखी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए राखी ने लिखा है- ‘मुझे बाजीराव मिल गया.’


Also Read: DD 3 के मंच पर Sidharth Shukla ने Madhuri Dixit संग किया रोमांस, Shehnaaz Gill ने यूं किया रिएक्ट


Also Read: Photos: आरती सिंह ने घटाया अपना वजन, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बाद सोशल मीडिया पर मचा रहीं टशन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )