Drugs Case: NCB ने दाखिल की 30 हजार पन्नों की चार्टशीट, रिया समेत 33 नाम शामिल

बॉलीवुड: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अभी तक जारी है, इस मामले में लगातार जांच चल रही है. ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने NDPS स्पेशल कोर्ट में कम्प्लेंट दाखिल की. कम्प्लेंट में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) समेत कुल 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि एनसीबी की भाषा मे इसे कम्प्लेंट कहते हैं और पुलिस की भाषा में इसे चार्जशीट कहा जाता है.


रिया चक्रवर्ती के अलावा लिस्ट में 33 नाम शामिल हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) ने करीब 30 हजार पेज की चार्टशीट जारी की है, जिसमें 12 हजार पेज की हार्ड कॉपी और सीडी में सबूत दिए गए. NCB मुंबई यूनिट बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में आज पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. मालूम हो कि सुशांत केस की तहकीकात के दौरान ED को ड्रग्स से जुड़ी चैट मिली थीं जिसके बाद ED ने वो चैट NCB को सौंप दी थीं. इसके बाद केस में NCB की एंट्री हुई और जांच काफी तेजी से आगे बढ़ीं. NCB की यह कम्प्लेंट ड्रग्स बरामदगी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपोर्ट, फॉरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर तैयार की गई है.


NCB ने जो चार्टशीट जारी की है, जिसमें रिया समेत करीब 33 लोगों के नाम शामिल हैं, इनमें रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण और क्षितिज प्रसाद समेत कई नाम शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही ड्रग्स पैडलर सप्लायर का नाम भी चार्जशीट में आरोपी के तौर पर शामिल है. इन सभी को NCB ने गिरफ्तार किया था. ड्रग्स की बरामदगी और बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपोर्ट फोरेंसिक रिपोर्ट गवाहों के बयान के आधार पर यह चार्जशीट तैयार की गई है.


आपको बता दें कि, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले साल 14 जून को बांद्रा में स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत के बाद दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने आत्महत्या के लिए उकासने का आरोप लगाते हुए पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद अगस्त में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मौत की जांच सीबीआई को मिल गई और फिर मामले में ड्रग्स से जुड़े तार सामने आने लगे और नारकोटिक्स ब्यूरो की भी एंट्री हुई.


Also Read: जल्द ही एल्बम सॉन्ग में साथ दिखेंगे Shehnaaz और Badshah, Fly का टीज़र Video रिलीज़


Also Read: ख़ूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं Ace Of Space की कंटेस्टेंट, बिकिनी में तस्वीरें शेयर कर मचाई सनसनी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )