बॉलीवुड: इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की आगामी फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा को मिनिस्टर के रूप में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म राजनीतिक ड्रामे पर आधारित है. यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. ऋचा चड्ढा की इस फिल्म के ट्रेलर में एक दलित लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो तमाम संघर्षों के बाद मुख्यमत्री बनती है. ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
ऋचा चड्ढा की इस फिल्म में आप देख सकते हैं कि मंदिर में सिर्फ ऊंची जाति के लोगों की एंट्री को लेकर भी सवाल उठाया गया है. ट्रेलर का अंत ऋचा चड्ढा के दमदार डायलॉग से होता है. वो मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहती हैं: “तुम्हारी आवाज उठाने से, तुम्हारी सेवा करने से, दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती.”
Also Read: सलमान की फिल्म ‘राधे’ में दिशा पटानी निभाएंगी जैकी श्रॉफ की छोटी बहन किरदार
इस फिल्म का निर्देशन ‘जॉली एलएलबी’ फेम सुभाष कपूर कर रहे हैं. जिसमें ऋचा चड्ढा चीफ मिनिस्टर की भूमिका में नजर आ रहीं हैं. इस फिल्म की कहानी भी सुभाष कपूर ने लिखी है. फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा मानव कौल एवं सौरभ शुक्ला हैं. फिल्म का निर्माण टी सीरीज फिल्म्स एवं कांगड़ा टॉकीज ने किया है.
Also Read: सुरभि चंदना ने फैंस को दिखाया अपना घर, Video में स्विमिंग पूल भी आया नजर
Also Read: PHOTOS: आशका गोराडिया ने की योग क्रियाएं, तस्वीरों में दिखीं BOLD अदाएं
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )