बॉलीवुड: बिग बॉस से अपने करियर को एक नया रुख देने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी किसे नहीं पसंद है. दोनों जब भी साथ कोई भी पोस्ट करते हैं वो पोस्ट हज़ारों की संख्या में लाइक पाती है. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद है. दोनों कई बार साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते, हैंगऑउट करते और कई म्यूजिक वीडियो में काम करते दिखाई दे चुके हैं. इन दिनों एक बार फिर दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है. दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी ने एक विवादित ट्वीट को लाइक कर दिया है, जिसमें शहनाज को ट्रोल किया जा रहा है. जिसमे एक्ट्रेस के फैंस उस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भड़क गए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में शहनाज गिल की फोटो शेयर कर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस ट्वीट को ऑल्ट बालाजी ने लाइक किया, जिससे लगता है कि एक्ट्रेस को चिढ़ाया जा रहा है. इससे ऑल्ट बालाजी की साख में गिरावट हुई है. लोग ओटीटी को निगेटिव रिव्यू दे रहे हैं और ऐप का इस्तेमाल बंद कर रहे हैं.
वहीँ अब ओटीटी ने इस विवादित ट्वीट को अनलाइक भी कर दिया है, लेकिन साथ ही शहनाज के फैंस ने ट्वीट कर ऑल्ट बालाजी से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं.
यह खबर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी है. फैंस का यहां तक कहना है कि जब तक ऑल्ट बालाजी माफी नहीं मांगेंगे, तब तक वे #शेम ऑन ऑल्ट बालाजी (#ShameonAltbalaji) को ट्रेंड करते रहेंगे.
एक्ट्रेस शहनाज गिल के फैंस इसे काफी अपमानजनक मान रहे हैं, जबकि शहनाज ने ओटीटी की वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल सीजन 3’ को प्रोमोट किया था. मामला बढ़ता देख ऑल्ट बालाजी की ओर से ऑटम वर्ल्ड वाइड ने माफी मांगी, जो ओटीटी का सोशल मीडिया हैंडल संभालता है.
Also Read: कंगना रनौत के बॉडीगार्ड पर रेप और अप्राकृतिक सेक्स का आरोप, FIR दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )