बॉलीवुड: देशभर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस महामारी का असर थम नहीं रहा है. आम जनता के साथ-साथ ये बॉलीवुड इंडस्ट्री में कहर ढा रहा है, जिसमें कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं. हाल ही कोरोना ने शिल्पा शेट्टी के घर मे दस्तक दी है, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी है.
शिल्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया कि उनके पति राज कुंद्रा, बेटे वियान राज कुंद्रा, बेटी समिषा और उनके सास-ससुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से ही वे सभी क्वारंटाइन में हैं. उन्होंने बताया कि उनके घर काम करने वाले दो अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते उन्हें करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालांकि, शिल्पा की रिपोर्ट निगेटिव आई है. शिल्पा का कहना है कि बीएमसी और डॉक्टरों की मदद से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और वो सुरक्षा के भी भरपूर ध्यान रख रहे हैं.
शिल्पा ने बताया कि पिछले 10 दिनों से उनके परिवार में बवाल मचा हुआ था, मगर लोगों से उन्हें व उनके परिवार को काफी प्यार और सपोर्ट मिला, जिसकी वो आभारी हैं.
इतना ही नहीं, शिल्पा शेट्टी ने सभी लोगों से मास्क लगाने व सेनिटाइजेशन करते रहने की अपील की. साथ हो उन्होंने कहा कि इस बीमारी को हराने के लिए अपनी सोच को सकारात्मक रखिये. इंस्टाग्राम में शिल्पा के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज ने उनके परिवार के बेहतर स्वास्थ की कामना की.
Also Read: Pink Bra में जसलीन मथारू ने मटकाई कमर, Video पोस्ट कर ढाया कहर
Also Read: कोरोना मरीजों की नहीं टूटेगी सांस, इलाज है मलाइका अरोड़ा के पास, देखें Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )