कैंसर से जूझ रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने बयां किया अपना एक और दर्द

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जो मेटास्टेटिक कैंसर के दर्द से जूझ रही है, इस शुक्रवार को सोनाली ने एक इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की जिसमे उन्होंने बताया कि कीमोथैरपी की वजह से उनकी नजर कमजोर हो रही है. लेकिन उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है, इसके साथ ही सोनाली बेंद्रे ने बताया की- न्यूयॉर्क में ईलाज के साथ साथ वो आजकल एक किताब भी पढ़ रही है, जिससे उनको बीमारी से लड़ने में काफी मदद मिल रही है और इस किताब का नाम ‘ए लिटिल लाइफ’ यानी छोटी सी जिंदगी है.

 

अपनी तस्वीर के साथ सोनाली बेंद्रे ने कैप्शन लिखा कि ‘अब समय आ गया है अपनी नई किताब के बारे में बताने का. शायद ये कुछ दिनों के लिए आखिरी किताब है क्योंकि कीमो की वजह से मेरी नजर कमजोर हो रही है और मैं ठीक से पढ़ नहीं पा रही हूं. मैं थोड़ा परेशान थी लेकिन फिर से सबकुछ ठीक है. मैं अभी अमेरिका के न्यूयॉर्क में हूं.’

 

देखिये ट्विटर पोस्ट…

 

https://www.instagram.com/p/BprW3dfHPdr/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: Google Map पर दिखे ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के आमिर खान, फिल्म के प्रमोशन का नया तरीका

 

अपनी किताब के बारे में सोनाली बेंद्रे कहती हैं कि इस किताब को कई साहित्यिक अवार्ड मिल चुके हैं. इसमें दोस्ती और एंबिशन की कहानी है. हमने महिलाओं की दोस्ती के किस्से पहले भी पढ़े और सुने हैं लेकिन ये पहली बार है जब लड़कों की दोस्ती के किस्से पढ़ रही हूं. ये बहुत दिलचस्प होने वाली है. इसे पढ़ने का अब और इंतजार नहीं कर सकतीऔर उम्मीद करती हूं कि आप भी मेरे साथ इसे पढ़ेंगे.

 

 Also Read: मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की के प्यार और भगवान शिवशंकर के क्रोध की दास्ताँ है ‘केदारनाथ’ 

 

किताब की लेखिका हेनया यातागिहारा ने भी सोनाली बेंद्रे की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कर उनका शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा कि अपने दोस्तों और अपने चाहने वालों को इस किताब का सुझाव देने का शुक्रिया. इससे पहले सोनाली बेंद्रे ने प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शॉवर की फोटो शेयर की थी.

Also Read: राखी सावंत का बेबाक इंटरव्यू वायरल, बोलीं- प्रोडूसर्स से लड़कियाँ साफ़ कहती हैं चाहे मेरी ‘ले लो’ लेकिन हीरोइन बना दो

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )