Bridal लुक में Sunny Leone का अंदाज देख फैंस हुए दीवाने, दुल्हन के लिबास में लग रहीं खूबसूरत

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की बोल्डेस्ट एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) को जब भी मौका मिलता है वो अपने फैंस को सरप्राइज करने का मौका बिलकुल भी नहीं छोड़ती हैं. सनी लियोनी (Sunny Leone) का अंदाज हर किसी को खूब पसंद आता है. सोशल मीडिया पर सनी अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सनी की कई आउटफिट में तस्वीरें जिसमें इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह की ऑउटफिट होती हैं. ऐसे में इनका ब्राइडल ऑउटफिट लुक इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है.


एक्ट्रेस सनी लियोनी की लहंगे में तस्वीरें हर किसी को पसंद आ रहीं हैं. इस लहंगे लुक में सनी का सून टू बी ब्राइड लुक हर किसी को पसंद आ रहा है. सनी लियोनी का ये लुक देख आप भी कहेंगे, ‘शादी में लहंगा लेंगे तो ऐसा ही.’ सनी लियोनी ने इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत सिल्वर और गोल्डेन वर्क किया हुआ लहंगा पहन रखा है. इसके साथ उन्होंने एक पोटली स्टाइल गोल्डेन और ऑलिव ग्रीन कलर का बैग कैरी किया है, जो इनके लुक को कम्पलीट कर रहा है.


Sunny leone lehenga look

Sunny leone lehenga look

Sunny leone lehenga look

Sunny leone gown look

सनी लियोनी ने इसके पहले भी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें का बोल्ड और सेक्सी अंदाज हर किसी को खूब पसंद आता है. सनी लियोनी ने व्हाइट कलर का गाउन पहना है. सनी का ये गाउन फ्रिल स्टाइल है और इसे काफी अच्छे से सनी ने कैरी किया है. सनी लियोनी ने इसके साथ टैन मेकअप और फ्रिजी हेयर डू किया है. इस पूरे लुक को उन्होंने अपनी प्यारी सी स्माइल और इयरिंग के साथ कंप्लीट किया है. सनी इस आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.


Also Read: सुष्मिता की भाभी Charu ने रेड बिकिनी में शेयर की तस्वीरें, गोवा में मना रहीं वैकेशन


Also Read: Shehnaaz Gill की हॉट तस्वीरों ने मचाई सनसनी, कातिलाना अंदाज में कुछ यूं ढाया कहर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )