Swara Bhaker ने ‘तारीफां’ गाने पर लगाए जमकर ठुमके, ट्रोल्स बोले- बेहूदा डांस मोटी!

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर अकसर स्वरा भास्कर और कंगना रनौत की जंग छिड़ी रहती है. इन दोनों के वॉर में अकसर इनकी कई पोस्ट और वीडियो सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. स्वरा भास्कर ने इन दिनों एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने खुद डांस किया है जो काफी चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो को देखकर ही पता चल रहा है कि वह बिना किसी वजह के खुश रहना और अकेले पार्टी करना भी बखूबी जानती हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस डांस वीडियो में स्वरा ने अपनी मूवी ‘वीरे दी वेडिंग’ के ‘तारीफां’ गाने पर जमकर डांस करती नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा की, ‘ये हमारी आफ्टर पार्टी है. अकेली आफ्टर पार्टी! ऐंवइ कोई रीजन ना होना अच्छा रीजन है.’ वीडियो में स्वरा ग्रीन साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में नजर आ रही हैं.


swara bhasker, swara bhasker news in hindi

स्वरा भास्कर का यह डांस अवतार कुछ लोगों को पसंद आ रहा है वहीँ कुछ लोग इसे नापसंद भी कर रहे हैं. जिन्हें यह डांस पसंद नहीं आ रहा है वो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जिसमें से कुछ लोगों ने इन्हें भद्दा बताया है तो कई ने जंगली. वहीँ कुछ ने कहा की बेहुदा डांस मोटी. कई यूजर्स ने स्वरा की बेबाकी की तारीफ करते हुए इस वीडियो में उनके अंदाज को भी खास बताया है. हालांकि, स्वरा आए दिन ही अपने पोस्ट से साबित कर देती हैं कि उन्हें ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. स्वरा ने सुबह-सुबह ये वीडियो पोस्ट किया है.


Also Read: Iswarya Menon ने ब्लू शॉर्टस् में कराया फोटोशूट, हॉट लुक देख हो जाएंगे दीवाने


Also Read: Shehnaaz Gill ने कनाडा की सड़कों पर जमकर लगाए ठुमके, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )