गौतम अडाणी की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल, टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में पहुंचने से बस इतने कदम हैं दूर

अडाणी ग्रुप को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान की भरपाई अब होने लगी है। दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर से 35वें नंबर पर लुढ़कने वाले गौतम अडाणी (Gautam Adani) की रैंकिंग (Ranking) में पिछले 10 दिनों के भीतर जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अब अडाणी दुनिया के टॉप-20 अमीरों से बस 2 कदम की दूरी पर हैं। अगर अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स पर निवेशकों ने ऐसे ही भरोसा बनाए रखा तो जल्द ही वो टॉप-10 की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी इस समय दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 22वें नंबर पर हैं। उनके पास कुल संपत्ति अब 54 अरब डॉलर की है। इस लिस्ट में अंबानी 83.6 अरब डॉलर के साथ 11वें नंबर पर हैं।

Also Read: Adani Group आज से अमेरिका-लंदन और दुबई में करने जा रहा रोड शो, निवेशकों का भरोसा जीतना है मकसद

वहीं, पहले नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट 187 अरब डॉलर के साथ जमे हुए हैं। एलन मस्क 170 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स पर अब निवेशकों का भरोसा लौटने लगा है। इससे अडाणी ग्रुप के कई स्टॉक्स में पिछले 6 दिन से अपर सर्किट लग रहे हैं।

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर बुधवार को भी बढ़त के साथ बंद हुए। इससे उनकी संपत्ति में भी इजाफा हो रहा है। बुधवार को बिजनेस एंटरप्राइजेज के शेयर लगातार 6 दिन तक बढ़ते हुए एक महीने के हाई लेवल पर पहुंच गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )