मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया Advaita Kala का नाम, जैकलीन के कहने पर सुकेश ने भेजे थे 15 लाख रुपये

फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez Money Laundering Case) मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब मशहूर स्क्रिप्ट राइटर अद्वैत काला (Advaita Kala) का नाम आ रहा है. बताया जा रहा है कि जैकलिन के कहने पर सुकेश चंद्रशेखर ने अद्वैत काला को 15 लाख रूपए भेजे थे. जैकलीन से पैसे मिलने के कुछ ही दिनों बाद ED ने अद्वैत को पूछताछ के लिये बुलाया था और बयान भी दर्ज कराए थे.

जी न्यूज की खबर के मुताबिक जैकलीन ने जुलाई 2021 में अद्वैत काला (Advaita Kala) से खुद के लिये एक वेब सीरीज लिखने का कॉन्ट्रैक्ट किया था जिसके लिये अद्वैत काला ने जैकलीन को करीब 30 लाख की मांग की थी. 29 जुलाई 2021 को जैकलीन ने अद्वैत को इमेल भेजा था जिसके बाद 30 जुलाई 2021 को अद्वैत ने प्रोजेक्ट पर काम करने के लिये 30 लाख की मांग की.

इसके अलावा काम को तुरंत शुरू करने के लिये 15 लाख एडवांस में भी भेजने की मांग की, जिस पर जैकलीन ने मंजूरी देते हुये अद्वैत काला से उसका पता पूछा और कहा कि पैसे जल्द ही उस तक पहुंच जाएंगे क्योंकि जैकलीन मुंबई में थीं और अद्वैत काला गुरुग्राम में रहती थीं.

दो अगस्त 2021 को जैकलीन ने अद्वैत को बताया कि कुछ ही देर में एक आदमी उसके पास 15 लाख रुपये नकद लेकर आ जाएगा और पैसे लेने के बाद अद्वैत काला ने जैकलीन को Whatsapp पर पैसे लेने की जानकारी भी दी. ईडी ने अपने बयान में बताया है कि जैकलीन की तरफ से अद्वैत काला को दिये गये इन 15 लाख को भी अटैच किया गया है क्योंकि ये पैसे भी सुकेश चंद्रशेखर की 200 करोड़ की ठगी में से दिये गये थे.

अद्वैत काला ने क्या कहा ?

अद्वैत ने ED को दिये अपने बयान में बताया था कि कैसे जैकलीन ने उससे संपर्क किया और 15 लाख रुपये भिजवाये थे. अद्वैत ने अपने बयान में बताया था कि उसके पास DLF चेयरमैन के सेक्रेटरी के नाम पर फोन आया था और उसने कहा था कि वो जैकलीन की तरफ से बोल रहा है और जैकलीन की तरफ से एक पैकेट डिलीवर करना है. उस शख्स ने बताया कि उसके ऑफिस से एक आदमी आकर पैकेट डिलीवर कर जायेगा.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. यह संपत्ति एक फिक्स्ड डिपॉजिट है. मालूम हो कि करीब 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

इससे पहले 5 दिसंबर 2021 को देश से बाहर जाने का प्रयास कर रही एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. उनके खिलाफ ED ने लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा है. एक्ट्रेस से ईडी की टीम इस केस में 3 बार पूछताछ कर चुकी है. तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) के साथ संबंधों को लेकर भी जैकलिन फर्नांडिस से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की है.

अभिनेत्रियों पर उड़ाए करोड़ों रुपये
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekha) ने दिल्ली की जेल में बंद रहकर भी 200 करोड़ से ज्यादा की उगाही की और इन पैसों को अपनी अय्याशी और फिल्मी अभिनेत्रियों पर उड़ाया. इसी पैसों में से उसने करीब 5.71 करोड़ रुपयों के तोहफे दिये थे. इसके अलावा सुकेश ने जैकलीन के परिवार के लोगों को USD 172913 और AUD 26740 दिये थे जो उसने हवाला कारोबारी अवतार सिंह कोचर के जरिये हवाला से भिजवाये थे.

Also Read: Payal Rohatgi कभी नहीं बन सकतीं मां!, रोते हुए बोलीं- Sangram Singh से कहती हूं किसी और संग घर बसा लें, रेसलर बोले- न कभी साथ छोड़ूंगा न कहीं और शादी करूंगा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )