69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा: हर जिले में कमेटी करेगी सफल अभ्यर्थियों के डॉक्युमेंट्स की जांच

कानूनी पेंचों में फंसी 69000 शिक्षक भर्ती में धांधली की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है। जिसके बाद आज एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने ये कहा है कि इस मामले में एसटीएफ ने धांधली से जुड़े साक्ष्यों को लेकर जांच शुरू कर दी है, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।


एडीजी ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए हर जिले में कमेटी बनाई गई है। एसटीएफ ने प्रयागराज मामले की जांच शुरू कर दी है। इस जांच कमेटी में एडिशनल एसपी, एडीएम और बेसिक शिक्षा के अधिकारी शामिल हैं जोकि दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि अनामिका शुक्ला मामले में भी जांच जारी है।


तबलीगी जमात के बारे में दिया ब्यौरा

शिक्षक भर्ती के साथ साथ एडीजी ने तबलीगी जमात के बारे में भी ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात से जुड़े देश के 276 लोगो के खिलाफ केस दर्ज हुए थे। अब तक 211 केस में चार्जशीट दाखिल की गई। तबलीगी जमात से जुड़े विदेश के 47 लोगो के खिलाफ केस दर्ज हुए थे। 31 विदेशियों के खिलाफ चार्जशीट जारी की गई है। फिलहाल अब विदेशियों को वापस उनके घर भेजने की कवायद की जा रही है।


Also Read: UP में अब गोवध तो मिलेगी 10 साल की सजा, पोस्टर पर आएंगे नजर, दोबारा दोषी पाए गए तो दोगुनी सजा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )