पीएसी में अब बड़ी और ताव दैने वाली मूंछे रखने वाले जवानों के लिए अच्छी खबर है। अब उनका मूंछ भत्ता पांच गुना बढ़ाकर 250 रुपए प्रतिमाह तक कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी पीएसी के मुखिया एडीजी विनोद कुमार सिंह की पहल पर हुई है। जानकारी के मुताबिक, 11 जनवरी को पीएसी के एडीजी का पदभार संभालने के बाद विनोद कुमार सिंह प्रयागराज कुंभ का दौरा करने गए थे। इस दौरान उन्होंने कई तावदार और रौबदार मूंछ वाले पीएसी जवानों को देखा।
घनी और अलग मूंछ वालों को ही मिलेगा भत्ता
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज कुंभ के दौरे के वक्त पीएसी के सेनानायक और जवानों से बात करने के दौरान ही पांच ऐसे जवान मिले, जिन्होंने लंबी और घनी मूंछे रखी हुई थी। ऐसे में एडीजी विनोद कुमार सिंह ने इन जवानों से शानदार मूंछों राज पूछा और यह सवाल भी पूछा कि इसकी देखभाल पर कितना खर्च आता है?
Also Read: यूपी: अपनी मांगो को लेकर योगी सरकार के खिलाफ ‘खाकी’ का प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों से हुई तीखी झड़प
एडीजी के इस सवाल पर जवानों ने उन्हें बताया कि मात्र 50 रुपये प्रतिमाह ही मूंछ भत्ता मिलता है, जबकि इस पर खर्च ज्यादा आता है। जिसके बाद एडीजी ने इस भत्ते को बढ़ाकर 250 रुपए प्रतिमाह तक करने का फैसला किया। एडीजी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मूंछे बढ़ाना या न बढ़ाना, यह जवान की मर्जी पर है। उन्होंने कहा कि यह भत्ता उन लोगों को ही मिलेगा जिनकी मूंछ अलग हटकर है और काफी घनी होंगी।
उन्होंने कहा कि मूंछे जितनी घनी होंगी, उसके हिसाब से ही भत्ता निर्धारित होगा जो 50 रुपए से बढ़कर अधिकतम 250 रुपए तक होगा। जानकारी के मुताबिक, साल 1982 में राजधानी लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी बीएस बेदी ने 20 रुपये प्रतिमाह मूंछ भत्ता देना शुरु किया था। ये भत्ता भी प्राइवेट फंड से दिया जाता था, लेकिन कुछ समय बाद इसे बंद कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सन 2017 में 35 वीं वाहिनी पीएसी के जवान मंगल प्रसाद, पाल, राम खेलावन, शेषनाथ सिंह की लंबी व घनी मूंछें देखकर 50 रुपये प्रतिमाह भत्ता देने की व्यवस्था की गई थी। अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हेड कांस्टेबल सूरज सिंह को दो रुपये भत्ता दिया जाता था। सूरज सिंह 1985 में रिटायर हो गए थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )