यूपी: सोशल मीडिया पर बॉर्डर स्कीम और 2800 ग्रेड पे ट्रेंड कराने वाले सिपाहियों की आई शामत, ADG ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बॉर्डर स्कीम, कम ग्रेड पे और छुट्टी न मिलने के दर्द की वजह से आये दिन कहीं न कहीं कोई सिपाही आत्महत्या करता है. कई बार अफसरों पर गंभीर आरोप भी लगते हैं. अब जब सिपाहियों को ये लगने लगा है कि अफसर उनकी सुनवाई नहीं करेंगे तो उन्होंने ट्विटर का सहारा लेना शुरू किया है. पर, अब सोशल मीडिया पर मुहीम चलाने और अफवाह फैलाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, एडीजी प्रशांत कुमार ने ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जो मुद्दे उठा रहे हैं. आदेश की एक कॉपी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.


एडीजी ने लिखा ये

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस एडीजी प्रशांत कुमार ने कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि विभाग में कुछ कार्यरत पुलिसकर्मी, जो अभी तादाद में कम हैं वो कई बिंदुओं को मुद्दा बनाकर बाकियों को अपना साथ देने के लिए मना रहे हैं.ऐसे पुलिसकर्मी भविष्य में अपने परिवारजनों को भी आंदोलन में शामिल कर सकते हैं. जिसके चलते अफसरों को ये आदेश दिए जाते हैं कि वो सोशल मीडिया पर आने वाली पोस्ट का ध्याना रखे. अगर कोई पुलिसकर्मी इस तरह की भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें.


पहले भी दिए थे ये निर्देश

इससे पहले भी सिपाहियों की मुहीम को देखते हुए एडीजी लॉ एन्ड आर्डर प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी किया था कई पुलिसकर्मियों के द्वारा पॉलिसी का उल्लंघन किया जा रहा है और वो कई तरह के हैशटैग्स को ट्रेंड करा रहे हैं. ये जवान कई अन्य पुलिस कर्मियों को भी बहका रहे हैं. इन पुलिस कर्मियों के द्वारा सोशल मीडिया पर वेतन के संबंध में, बॉर्डर स्कीम ख़त्म करने के लिए, और कई तरह के व्यक्तिगत समस्याओं को एक्सप्लेन किया जा रहा है. ऐसे में सभी अफसरों से ये अनुरोध किया जाता है कि वो अपने जनपद की पुलिस लाइनों और वाहिनियों में सम्मलेन करके सभी पुलिस कर्मियों की परेशानियां सुने और उसे दूर करने का प्रयास करें. ताकि सोशल मीडिया पर इस तरह के हैशटैग्स ट्रेंड न हों


Also Read: फतेहपुर: वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा ने सिपाही को जड़ा थप्पड़, SP ने कांस्टेबल को ही किया लाइन हाजिर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )