कल 26 जनवरी यानी भारत का गणतंत्र दिवस है। जिसको धूमधाम से मनाने के लिए देश भर में तैयारियां चल रही है। इसी दिन अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाता है। इस बार यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को वीरता पुरस्कार और उनके साथ पांच और पुलिस अफसरों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) गणतंत्र दिवस के मौके पर इन सभी को सम्मानित करेंगे। एडीजी लॉ एंड आर्डर इस बार दूसरी बार वीरता पुरस्कार से सम्मानित किए जायेंगे।
इनको किया जाएगा सम्मानित
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law And Order Prashant Kumar) को वीरता के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा। इसके साथ ही यूपी के जिन पांच अफसरों को विशिष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया है उनके नाम हैं- एडीजी फायर रहे विजय प्रकाश, देवरिया के एसपी/डीआईजी श्रीपति मिश्रा, झांसी के असिस्टेंट रेडियो अफसर सुशील पांडे, अयोध्या के असिस्टेंट रेडियो अफसर मिश्रीलाल शुक्ला, कानपुर कमिश्नरेट के सब इंस्पेक्टर कृष्ण चंद्र मिश्रा।
पहले भी मिला है वीरता पुरस्कार
बता दें कि इससे पहले पिछले गणतंत्र दिवस पर प्रशांत कुमार को गौतमबुद्धनगर में 25 मार्च 2018 को डेढ़ लाख के इनामी बदमाश श्रवण को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने के मामले में वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया था। मुठभेड़ के दौरान एडीजी के सीने पर बदमाश की ओर से चलाई गई गोली लगी थी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से उनकी जान को खतरा होने से बच गया था। एडीजी प्रशांत कुमार को वीरता के लिए पुलिस पदक दूसरी बार प्रदान किया गया है।
कौन हैं आईपीएस प्रशांत कुमार
बता दें कि यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं, उनका कैडर उत्तर प्रदेश है। मूलत बिहार के रहने वाले प्रशांत कुमार का आईपीएस में चयन 1990 में तमिलनाडु कैडर में हुआ था लेकिन 1994 में निजी कारणों से यूपी कैडर में ट्रांसफर हो गए। एडीजी प्रशांत कुमार की जहां भी तैनाती हुई अपराध और अपराधी हमेशा उनके टारगेट पर रहे।
Also read: लखनऊ: जज की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )