बीते गुरुवार को हापुड़ में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गोलीबारी की घटना सामने आई थी। इस मामले में अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोली चलाने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा है। दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दोनों ही ओवैसी के द्वारा दिए गए एक बयान से नाराज थे। जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया। हालांकि हमले में असदुद्दीन ओवैसी सही सलामत हैं। पुलिस ने 9 एमएम का अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना की पूरी रिपोर्ट चुनाव आयोग और लोकसभा को भेज दी है।
यूपी पुलिस ने दिखाई तत्परता
जानकारी के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुड़ के पिलखवा में छिजारसी टोल प्लाजा पर हमला किया गया था। इस हमले में वो बाल-बाल बच गए थे। ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि जब वे कितापुर, मेरठ से प्रचार करके दिल्ली लौट रहे थे, उसी दौरान छजारसी टोल प्लाजा के नजदीक उनके वाहन पर फायरिंग की गई। ओवैसी का दावा है कि 3-4 लोगों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की और वे लोग हथियार छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाले दोनों व्यक्तियों सचिन और शुभम को गुरुवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था। फायरिंग पर पुलिस ने आरोपियों से बातचीत की तो उन्होंने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने AIMIM चीफ की गाड़ी पर गोली क्यों चलाई।
एडीजी ने किया खुलासा
उत्तर प्रदेश पुलिस के ADG (Law & Order) प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों आरोपी असदुद्दीन ओवैसी द्वारा वर्ष 2013-14 में राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान से आहत थे। इसी को लेकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
ADG LO UP Prashant Kumar speaks about the update in the firing incident in Hapur distt. on Sri @asadowaisi, president @aimim_national & MP Lok Sabha. An FIR has been lodged u/s 307 IPC & 7 CLA act in PS Pilkhua & both the accused have been arrested. A detailed investigation(1/2) pic.twitter.com/2dQNktqn6b
— UP POLICE (@Uppolice) February 4, 2022
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि, ‘कल यानी गुरुवार शाम करीब 5.20 बजे जब सांसद जी मेरठ से अपनी सभा के बाद लौट रहे थे तब टोल के पास उनके काफिले पर हमले की जानकारी उनकी तरफ से दी गई। तुरंत कार्रवाई के बाद जो लोग वहां थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया। टोल पर लगे कैमरे के जरिए घटना में दो लोग शामिल थे। दोनों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।’
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि, ‘घटना में इस्तेमाल दोनों हथियार मिल गए। आरोपियों से पूछताछ जारी है। एक आल्टो कार भी बरामद हुई है। उत्तर प्रदेश में किसी भी तरह की गड़बड़ी की इजाजत नहीं दी जाएगी। क्योंकि, कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )