‘बदन ढक कर रखें और कम ग्लैमरस कपड़े पहनें’, रिश्ता आगे बढ़ाने से पहले राखी सावंत के ब्वॉयफ्रेंड आदिल ने रखी शर्त

बिग बॉस खत्म होने के बाद ही बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपने पति रितेश से रिश्ता खत्म कर लिया था। जिसके बाद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर राखी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, राखी सावंत ने अब एक नया बॉयफ्रेंड बनाया है, जिसका नाम आदिल दुर्रानी है। इस समय दोनों दुबई घूमने गए हुए हैं। आदिल ने ही राखी को बीएमडब्ल्यू भी गिफ्ट की थी। इन दोनों का रिश्ता कुछ ही दिन पहले शुरू हुआ है। इस बारे में 43 साल की राखी ने यह भी बताया कि आदिल को उनके फिल्मों में काम करने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन कुछ चीजें हैं, जो उन्हें पसंद नहीं हैं। जिनको वो मान सकती है।

इंटरव्यू में किया खुलासा

जानकारी के मुताबिक, राखी सावंत ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया है,“आदिल ने मेरे नाम पर दुबई में एक घर खरीदा है। दूसरे दिन उसने मुझे एक बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी। लेकिन सच कहूं तो मेरा खजाना उसका प्यार है। उसका प्यार सच्चा है। वह एक वफादार है। वह मेरे बारे में बहुत गंभीर है, नहीं तो कौन सा लड़का अपने प्यार का परिचय इतनी जल्दी अपने परिवार को दे देता है?” राखी ने बताया कि उनके काम से आदिल को कोई दिक्कत नहीं है। आदिल चाहते हैं कि वह बस कम ग्लैमरेस कपड़े पहनें। उनका शरीर ढंका हुआ ज्यादा रहे।

आदिल की मानें तो वह अभी बेंगलुरु में रह रहे हैं। लेकिन वह राखी के लिए मुंबई में एक डांस एकेडमी शुरू करने का प्लान कर रहे हैं। उनका कहना है, ‘राखी की इमेज टीवी वगैरह में जैसी भी हो। लेकिन वह असल जिंदगी में उसके उलट हैं। वह बहुत साधारण और जमीन से जुड़ी इंसान हैं। उनका जॉली नेचर है, जिससे हर छोटी चीजों में वह खुश हो जाती हैं। पब्लिक की नजर में उनकी जो भी इमेज है, वह गलत है।’

दुबई में है कपल

बता दें, पिछले दिनों राखी ने दुबई से दो वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे। जिसमें एक्ट्रेस आदिल के साथ गाड़ी में बैठी हुई थीं। दोनों साथ में खुश दिख रहे थे और राखी दुबई के नजारे फैंस को दिखा रही थी। इसके बाद राखी ने दुबई के एक मॉल की वीडियो भी पोस्ट की है, जहां वह एन्जॉय कर रही हैं।

Also Read : ‘मेरे घर में 11 महीनों से गैर मर्द रह रहा है’, पत्नी निशा रावल पर करण मेहरा ने लगाए कई संगीन इल्जाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )