गुरुद्वारों की तरह मस्जिदों में बनें कोविड केयर सेंटर, मुस्लिम एक्टर की मांग पर लोग बोले- मंदिर भी कर रहे, उनका नाम भी ले देते

बॉलीवुड: देश भर में फैली घातक महामारी कोरोना वायरस से लोग काफी ज्यादा परेशान हैं. हर धर्म के लोग अपने-अपने ईश्वर से दुआ-प्रार्थना कर रहे हैं कि इस महामारी से जल्दी छुटकारा मिले. इसी बीच एक्टर आदिल हुसैन ने मस्जिदों और गुरुद्वारों की समानता करके बड़ी मुसीबत मोल ले ली है. जहां लोग उन्हें भला-बुरा कह रहा हैं.


दरअसल, आदिल हुसैन अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ‘सभी मस्जिदों को कोविड हेल्थकेयर फैसिलिटी में तब्दील किया जा सकता है जहां कम्युनिटी द्वारा ऑक्सीजन व अन्य इक्विपमेंट उपलब्ध कराए जाएं, जैसा तमाम जगहों पर गुरुद्वारों ने किया है. मैं सिख समुदाय का बहुत शुक्रगुजार हूं ये दिखाने के लिए कि मानवता की सेवा किस तरह की जाती है. वह हमेशा ऐसा करते रहे हैं.’


इस ट्वीट के बाद आदिल कर कमेंट सेक्शन में तमाम सोशल मीडिया यूजर्स की फाइट शुरू हो गई. हालांकि, बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गट्टा और बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोयराला ने उनका सपोर्ट किया.







आदिल के ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा ‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि तमाम मंदिर पहले ही अस्थाई अस्पतालों में बदले जा चुके हैं.’ दूसरे ने लिखा ‘भारत की तमाम मस्जिदें कोविड के मरीजों के लिए अपने दरवाजे खोल चुकी हैं.’


इसके अलावा एक यूजर ने लिखा ‘हर समुदाय ये काम कर रहा है. आपको स्वामीनारायण टेंपल ट्रस्ट देखने की जरूरत है जहां तमाम मंदिर ये काम कर रहे हैं. इसलिए हमें किसी एक समुदाय की तारीफ करना बंद करके सभी की मदद की कोशिश करनी चाहिए.’


इतना ही नहीं, कई लोगों ने तो मस्जिदों को कोविड अस्पतालों में बदलने वाली खबरों के लिंक भी शेयर किये और कुछ ने इससे संबंधित फोटोज भी भेजी.


Also Read: राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन क्राइम Dangerous का ट्रेलर रिलीज, अप्सरा रानी-नैना गांगुली ने की बोल्डनेस की हदें पार


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )