एडवेंचर और रोमांच से भरपूर ‘जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल’ का ट्रेलर रिलीज़, देखें Video

बॉलीवुड: अगर आप भी रोमांच और एडवेंचर लाइफ के शौक़ीन हैं, तो तैयार हो जाइये बहुत जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमा घरों में द रॉक की एडवेंचर्स फिल्म ‘जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल’ रिलीज़ होने वाली है. यह फिल्म जुमांजी की सीरीज का अगला भाग है, जिसमें जुमांजी की रोमांचक जर्नी आप सभी को एक बार फिर से देखने को मिलेगी. इसके ट्रेलर वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे आप खुद ही इस जर्नी का हिस्सा बन गए हो इस ट्रेलर वीडियो को देखकर ये बात तो पक्की है की इस फिल्म को बनाने में जबरदस्त वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है, ट्रेलर को अब तक तकरीबन 40 लाख बार देखा जा चुका है.


फिल्म ‘जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल’ अभिनेता ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, करेन गिलन और जैक ब्लैक को फिर से एक और साहसिक और रोमांचक सैर के लिए जंगल में ले जाएगा. फिल्म के ट्रेलर में खेल के अगले स्तर की झलक दिखाई गई है. 


देखिए जुमांजी का दमदार ट्रेलर वीडियो…



Image result for jumanji the next level

Image result for jumanji the next level

Image result for jumanji the next level

फिल्म के सीक्वल में 2017 में आई ‘जुमांजी : वेलकम टू दी जंगल’ के बाद की कहानी दिखाई गई है, लेकिन इस फिल्म में एक बदलाव किया गया है. ट्विस्ट ये है कि फिल्म में खेल के दोनों मुख्य खिलाड़ियों के दादा जॉनसन और हार्ट के अवतार के रूप में खेल में शामिल होते हैं.


Also Read: शर्लिन चोपड़ा ने चैलेंज लेकर बोतल से किया ऐसा काम, वीडियो देखकर रह जायेंगे हैरान


फिल्म ‘जुमांजी : द नेक्स्ट लेवल’ का निर्देशन जेक कसदन ने किया है. डेविटो और ग्लोवर के अलावा, रैपर-अभिनेत्री ऑक्वाफिना भी फिल्म में शामिल हुई हैं. इस फिल्म में निक जोनस, मैडिसन इसमैन और मॉर्गन टर्नर भी हैं.


Also Read:Video: अर्जुन पटियाला के गाने ‘क्रेजी हबीबी डिसेंट मुंडा’ पर जमकर थिरकी सनी लियोनी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )