चुनाव में मिली हार के बाद सपा गठबंधन में पड़ने लगी दरार, महान दल ने दी साथ छोड़ने की चेतावनी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी के गठबंधन (Samajwadi Party Alliance) में खटास आना शुरू हो गई है। सपा गठबंधन के घटक महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) ने साफ तौर पर कहा है कि सपा गठबंधन में अगर उन्हें अहमियत नहीं दी जाएगी तो वह किसी अन्य गठबंधन में जाने पर विचार करेंगे।

केशव देव मौर्य ने चुनाव में उनका सही उपयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे दलों के मुकाबले उनकी पार्टी को गठबंधन की ओर से बेहद कम सीटें दी गईं। उन्होंने कहा कि गठबंधन में हमें सम्मान नहीं दिया गया और सिर्फ 2 सीटें दी गईं, जबकि आरएलडी, अपना दल (कमेरावादी) को हमसे ज्यादा सीटें मिलीं।

Also Read: देवरिया: भाजपा समर्थक दलित को सपा नेता ने 90 सेकेंड में दीं 2 दर्जन बार गालियां, बीजेपी विधायक बोले- कर देंगे माकूल इलाज

इस दौरान केशव देव मौर्य ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर उन्हें आगे अहमियत नहीं दी गई तो वह किसी अन्य पार्टी के साथ जाने पर भी विचार करेंगे। मौर्य ने चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने उन्हें एक योजना के तहत सपा में जाने दिया था।

केशव देव पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा था जिन नेताओं के पास अपनी सीट बचाने लायक भी जनाधार नहीं था, वह बड़े-बड़े दावे कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन के कुछ नेता खुद तो अति-आत्मविश्वास में थे ही, साथ ही अखिलेश यादव को भी अति आत्मविश्वास में रखा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )