महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन पर मुख्यमंत्री ने दिया ‘ईनाम’ तो खुशी से झूमे पुलिसकर्मी, वायरल हो गई ये कविता

144 साल बाद आया महाकुंभ 26 फरवरी को संपन्न हो गया। कुछ दिन पहले तक जहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, रौनक और चकाचौंध थी, अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। इस भव्य आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। ऐसे में महाकुंभ के सफल आयोजन में पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ी घोषणाएं कीं, जिसे सुनकर पुलिसकर्मी खुशी से झूम उठे।

वायरल हुआ पुलिसकर्मियों का जश्न मनाने वाला वीडियो

महाकुंभ ड्यूटी समाप्त होने की खुशी में पुलिसकर्मियों का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ झूमते नजर आ रहे हैं। धर्मराज, जो एक कवि भी हैं, अपनी कविता के माध्यम से महाकुंभ ड्यूटी के अनुभव और समापन के बाद मिलने वाले इनाम पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Also Read: योगी सरकार का भरोसा बरकरार, अवनीश अवस्थी का तीसरी बार बढ़ा कार्यकाल, 2026 तक बने रहेंगे सलाहकार

धर्मराज उपाध्याय की कविता ने बांधा समां

वीडियो में धर्मराज उपाध्याय अपनी कविता गाकर पुलिसकर्मियों की खुशी को व्यक्त करते दिख रहे हैं:

“कुंभ की ड्यूटी में हमें ट्रीटमेंट ये खास मिला है,
काम हमारा अच्छा था, ऐसे हमें आभास मिला है।
कुंभ की ड्यूटी खत्म, बहुत हम खुश हुए क्योंकि,
10 हजार बोनस के संग में 7 दिवस अवकाश मिला है!”

पुलिसकर्मियों को मिला इनाम: 10 हजार बोनस और 7 दिन की छुट्टी

महाकुंभ ड्यूटी के सफल समापन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को 10,000 रुपये का बोनस और 7 दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है। इस सम्मान से पुलिसकर्मियों की मेहनत की सराहना की गई है, जिससे उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।

Also Read: UP को जल्द मिलेगा स्थायी DGP, केंद्र ने मांगा प्रपोजल, 25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई

महाकुंभ ड्यूटी: कठिन लेकिन गर्व से भरी जिम्मेदारी

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं। इतने बड़े मेले में पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी आसान नहीं होती, लेकिन उन्होंने इसे बखूबी निभाया। अब जब यह कठिन ड्यूटी समाप्त हो गई है, तो पुलिसकर्मियों का जश्न मनाना लाजमी है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं