वर्ल्ड कप (World Cup) के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) से पराजय के बाद भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ी काफी मायूस नजर आ रहे हैं. बीते गुरुवार को मैनचेस्टर में होटल से निकलते समय भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का चेहरा मायूसी भरा दिखाई पड़ा. कोहली के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी उदास नजर आईं. हाेटल से बाहर आने के बाद उनके इंग्लिश फैंस ने बाहर उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी और हाथ मिलाने लगे.
वहीं, मैनचेस्टर में होटल से निकलते समय विराट कोहली (Virat Kohli) अपने मोबाइल फोन में बिजी दिखाई दिए और अनुष्का शर्मा उनके पीछे-पीछे चलते दिखीं. इस टूर्नामेंट में हर मैच में कोहली का बल्ला चला, जिस कारण इंग्लैंड के लोग भी उनके फैन हो गए. हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली सिर्फ एक रन ही बना पाए.
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप (World Cup) से बाहर जाना सभी के लिए हैरानी वाली बात थी. किसी ने भी इस बात की उम्मीद नहीं की थी. वहीं, भारतीय टीम को देखकर ऐसा ही लगता है कि इस न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय टीम मैनचेस्टर में ही फंस गई है और रविवार तक यहां रहेगी. भारतीय टीम के लिए वापसी के टिकट बुक कर लिए हैं और कई खिलाड़ी 14 जुलाई तक मैनचेस्टर में ही रहेंगे और इसके बाद यहां से निकलेंगे. बता दें बीते बुधवार को पहले सेमीफाइनल मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराया था.
Also Read: अनजान महिला को मैसेज भेज फिर विवादों में फंसे मोहम्मद शमी, वायरल हुआ स्क्रीनशॉट
भारतीय टीम को अब वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है और इस दौरे पर कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. यह दोनों हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए टीम में लौट आएंगे.
Also Read: 100 मी. रेस जीत गोल्ड मेडल लाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं दुती चंद, राष्ट्रपति और पीएम ने दी बधाई
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )