एप्पल (Apple) के सीईओ टिम कुक (CEO Tim Cook) ने गुरुवार यानी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में अपना दूसरा ब्रांडेड स्टोर एप्पल स्टोर (Apple Store) का उद्घाटन किया। ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर है। इससे पहले मंगलवार को मुंबई में एप्पल का पहला स्टोर खोला गया।
इस दौरान खुद सीईओ टिम कुक कस्टमर्स का स्वागत करते देखे गए थे। मुंबई में खुले पहले एप्पल रिटेल स्टोर में पहले ही दिन भारी भीड़ देखी गई थी। अब दूसरा एप्पल स्टोर आज दिल्ली में जनता के लिए खुल गया है । मुंबई में नासिक ढोल की थाप के बीच कम से कम 6,000-7,000 एप्पल प्रशंसक और ग्राहक थे, जब एप्पल के सीईओ टिम कुक ने मुंबई के चहल-पहल वाले बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) वित्तीय, कला और मनोरंजन जिले में स्थित एप्पल बीकेसी का उद्घाटन जियो वल्र्ड ड्राइव मॉल में किया था।
#WATCH | Apple CEO Tim Cook inaugurates India’s second Apple Store at Delhi's Select City Walk Mall in Saket. pic.twitter.com/KnqGiaf7oX
— ANI (@ANI) April 20, 2023
Also Read: मुंबई में खुला देश का पहला Apple रिटेल स्टोर, CEO टिम कुक ने खुद किया कस्टमर्स का स्वागत
मार्केट इंटेलिजेंस फर्म सीएमआर द्वारा उपलब्ध कराए गए शुरुआती अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में, एप्पल ने देश में 7 मिलियन से अधिक आईफोन और आधा मिलियन आईपैड भेजे, आईफोन शिपमेंट में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
Also Read: अगले महीने 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी Meta, कंपनी में छंटनी का ये होगा दूसरा राउंड
जैसा कि एप्पल भारत में घरेलू विनिर्माण पर दोगुना हो गया है, इस अवधि में देश में 8 मिलियन से अधिक आईफोन की बिक्री के साथ, टेक दिग्गज के वित्त वर्ष 23-34 में 6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की संभावना है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )