सोनिया गांधी के बाद प्रियंका भी कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का किया आग्रह

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी हैं। प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जांच में कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला है। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मैंने खुद को अपने घर पर ही क्वारंटीन में कर लिया है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं उन सभी लोगों से जरूरी सावधानियां बरतने का आग्रह करती हूं जो मेरे संपर्क में आये हैं। इससे एक दिन पहले ही सोनिया गांधी और के सी वेणुगोपाल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आयी थी।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरूवार को कहा था कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, हालांकि वह आठ जून को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित धनशोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी।

Also Read: बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत उमराव को जान से मारने की धमकी, कहा- ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं फव्वारा है, एक महीने के भीतर तुम्हारा गला काट देंगे

बताया जा रहा है कि गुरुवार को लखनऊ से लौटने के बाद प्रियंका गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। दरअसल बुधवार देर शाम ही सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें हल्के बुखार के साथ कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद उनकी जांच भी करवाई गई थी।

जांच की रिपोर्ट गुरुवार को आने के बाद ये साफ हो गया था कि सोनिया गांधी कोरोना से संक्रमित हुई हैं। वहीं सोनिया के संपर्क में आने के बाद प्रियंका गांधी भी संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। फिलहाल वे होम क्वारंटीन और कोरोना से इलाज करवा रही हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )