मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच छिड़ी सियासी बयानबाजी के बाद अब उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार शुरू हो गया है। अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताने के पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लगाने के बाद अब कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) पर भी कुछ ऐसा ही पोस्टर (Poster) नजर आया है। इस पोस्टर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 2024 में पीएम बनाने और 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में अजय राय (Ajay Rai) को सीएम बनाने की बात कही गई है।
पोस्टर में किए गए हैं ये वादे
यही नहीं, कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में किसानों को एमएसपी देने, बुजुर्गों को पेंशन देने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, नौकरियां देने और जातिगत जनगणना कराने जैसे वादे किए गए हैं। साथ ही पोस्टर में जनता से कांग्रेस का साथ देने की अपील की गई है।
लखनऊ
* यूपी कांग्रेस मुख्यालय के सामने लगाए गए पोस्टर
* सपा कार्यालय के बाद कांग्रेस कार्यालय पर लगे पोस्टर
* पोस्टर में लिखा 2024 में राहुल, 2027 में अजय राय
* पोस्टर में लिखा गया सपा का कोई जनाधार नहीं@INCUttarPradesh pic.twitter.com/QUkMlZ4fpp
— Breaking Tube News (@breakingtube1) October 26, 2023
इस पोस्टर को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वहीं, यह पोस्टर इंडिया गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस-सपा में तल्खी बढ़ने के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस को पहले स्पष्ट करना चाहिए था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बन रहा है।
वहीं, सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने अखिलेश को भावी पीएम बताने वाले पोस्टर पर चुटकी लेते हुए कहा था कि हर नेता का सपना होता है कि वह सीएम बने तो एक दिन पीएम भी बने। सपना देखना बुरी बात नहीं है लेकिन उसके लिए काम करना होता है। जो इन्होंने नहीं किया। ये लोग हंसी के पात्र बनते जा रहे हैं।