दुकान के सामने बाइक खड़ी करने पर समीउद्दीन ने युवक के सिर पर मारी कोल्ड ड्रिंक की बोतल, सांप्रदायिक तनाव

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से दो पक्षों के बीच हुए बवाल का मामला सामने आया है. जहां दुकान के सामने बाइक खड़ी करने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. यह घटना सराय ख्वाजा (शाहगंज) में बीते रविवार की शाम 6 बजे हुई. बताया जा रहा है कि दुकानदार पक्ष ने बाइक खड़ी कर रहे युवक के सिर में कोल्ड ड्रिंक की बोतल मार दी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जिससे कि पथराव होने लगा. इस घटना से अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों में घुस गए. घटना की जानकारी पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी आ गए. क्षेत्र में तनाव के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.


Also Read: जौनपुर: आते-जाते दलित परिवार पर करते थे आपत्तिनजक टिप्पणियां, विरोध करने में परिजनों को भी बुरी तरह पीटा


पूरा मामला आगरा जिले के सराय ख्वाजा का है. जहां के निवासी मुरारी पुत्र बेनीराम कुशवाहा रविवार शाम 6 बजे घर के पास ही अपने रिश्तेदार निहाल सिंह के घर बाइक से आया था. निहाल सिंह के घर के सामने सनुआ उर्फ समीउद्दीन की दुकान है. जब मुरारी बाइक खड़ी कर रहा था तो समीउद्दीन ने उसे बाइक खड़ा करने से मना किया. इस बात पर मुरारी का समीउद्दीन से विवाद हो गया. आरोप है कि समीउद्दीन के बेटे भी दुकान पर बैठे थे. उन्होंने मुरारी को पकड़ लिया और उसके सिर में कोल्ड ड्रिंक की बोतल मार दी, इससे उसका सिर फट गया. घटना का पता चलने पर मुरारी पक्ष के लोग भी आ गए. दोनों पक्षों के जुटने पर एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके जाने लगे.


Also Read: सैलरी मांगने पर शारीरिक संबंध बनाने को बोल रहा था वसीम, नहीं मानने पर बीच सड़क युवती को साथियों संग पीटा


जिस वक्त पथराव हुआ, उस समय मोहल्ले में बड़ी संख्या में लोग निकलकर जा रहे थे. पथराव होने पर लोग अपनी जान बचाकर घर की तरफ भागे. तकरीबन आधा घंटे तक पथराव होता रहा. सूचना मिलने पर एसपी प्रोटोकाल एमपी सिंह, सीओ अब्दुल कादिर सहित थानों की फोर्स पहुंच गई. लेकिन, तब तक दुकानदार समीउद्दीन भाग गया और वहीं एक युवक को पकड़ लिया गया.


Also Read: ATM में युवती को प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा युवक, Video वायरल होने पर हुआ गिरफ्तार


पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. इंस्पेक्टर ने बताया कि मुरारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें सांप्रदायिक तनाव की आशंका पर क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.


Also Read: एकतरफा इश्क में अंजुम शेख ने बिगाड़ा युवक चेहरा, बुर्का पहनकर आई और तेजाब फेंककर हुई फरार


झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस जब मुरारी को अस्पताल ले जाने लगी तो लोगों ने समझा कि उसे पकड़कर थाने ले जा रहे हैं. इस पर लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस को घेर लिया और हंगामा काटने लगे. जब पुलिस ने समझाया कि उसको अस्पताल ले जा रहे हैं, तब लोग शांत हुए.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )