गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले यूपी के नोएडा जिले में पुलिस द्वारा सेक्टर 58 स्थित कंपनियों को नोटिस जारी करते हुए आदेश दिया था कि वे अपने मुस्लिम कर्मचारियों को स्थानीय पार्क में नमाज पढ़ने से मना करें. जिसके बाद अब यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने डीजीपी ओ.पी. सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि सार्वजनिक जगहों पर बिना अनुमति के लगने वाली RSS की शाखाओं पर भी पूरे राज्य में पाबन्दी लगाई जाए.
Also Read: Video: जब भाषण के दौरान लोगों को आ गयी खांसी, केजरीवाल बोले- थोड़ा सा शांत हो जायें तो अच्छा रहेगा
संपूर्णानंद ने किया डीजीपी से आग्रह
कांग्रेस नेता संपूर्णानंद ने कहा- ‘पुलिस को किसी भी समुदाय विशेष से जुड़े आदेश देने के बजाए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक जगहों पर या संस्थानों में कोई धार्मिक या राजनीतिक गतिविधि बिना अनुमति के न कि जाए’. अपनी चिट्ठी में संपूर्णानंद ने डीजीपी से आग्रह किया है कि इस संदर्भ में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को पुनः नोटिस भेजा जाए. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इस तरह की गतिविधियों पर तत्काल विराम लगाया जाए, जिससे प्रदेश आने वाले समय में किसी सामाजिक टकराव की दुर्घटनाओं से बच सके’.
राज बब्बर से वार्ता करके लिखी डीजीपी को चिट्ठी
कांग्रेस पार्टी के विचार विभाग के नेता संपूर्णानंद ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि वे हर जिले में जाकर भाजपा सरकार को ‘एक्सपोज’ करेंगे. संपूर्णानंद ने कहा- ‘नोएडा में जो हुआ है, वो बेहद गंभीर मसला है. इस विषय पर मैंने राज बब्बर से मुलाकात की थी और राज्य की कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर से मशवरा लेने के बाद मैंने यह चिट्ठी डीजीपी को लिखी है. इस चिट्ठी में मैंने डीजीपी को सूचित किया है कि यूपी पुलिस ने कंपनियों को नोटिस जारी किया है कि वे अपने कर्मचारियों को पब्लिक पार्क के बाहर या अंदर नमाज पढ़ने से मना करे’. इसके लिए कांग्रेस नेता संपूर्णानंद ने साल 2009 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया देते हुए कहा- ‘सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा पब्लिक पार्कों में भी संघ की शाखाएं बिना अनुमति के आयोजित की जाती हैं, जहां पर समाज को तोड़ने का संदेश फैलाया जाता है’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )