प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को अररिया (Araria) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन में कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) के बीच चल रहे झगड़ों पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि चुनाव के बाद यह विवाद इतना बढ़ जाएगा कि ‘दोनों पार्टियां एक-दूसरे के बाल नोचने लगेंगी।’ उनका दावा था कि महागठबंधन के भीतर विचार और रणनीति में गहरा मतभेद है, जो भविष्य में गठबंधन को कमजोर कर सकता है।
मुखर्जी सहनी के आरोपों पर मोदी का निशाना
प्रधानमंत्री ने महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुखेश सहनी के लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में ‘निशाद’ समुदाय पर कथित अत्याचार के मुद्दे को उठाने का भी हवाला दिया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सहनी को मैदान में उतारकर सीधे RJD पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया। उन्होंने मीडिया में सहनी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यह साबित करता है कि महागठबंधन के भीतर मतभेद पहले से ज्यादा उभर रहे हैं।
Also Read: Bihar Election 2025: पहले चरण की 121 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान
धार्मिक आस्था को लेकर राहुल गांधी पर टिप्पणी
चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के कथित बयान का भी हवाला देते हुए कांग्रेस और RJD पर धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि छठ पूजा को लेकर राहुल गांधी का बयान और RJD के नेताओं की चुप्पी देश की आस्था और सुरक्षा के प्रति गैर-जिम्मेदारी दिखाती है। उनका यह भी कहना था कि यह केवल धार्मिक भावना का अपमान ही नहीं, बल्कि महिलाओं और माताओं की श्रद्धा के प्रति अनादर भी है।
1 बजे तक कुल मतदान 42.31% दर्ज
इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भारी मतदान दर्ज किया गया। दोपहर 1 बजे तक कुल मतदान 42.31% रहा। यह आंकड़ा पिछले चुनावों की तुलना में उत्साहजनक माना जा रहा है, जिससे पता चलता है कि राज्य के मतदाता सक्रिय रूप से चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं।


















































