रानू मंडल के ट्रोल होने पर दुखी हुई बेटी, बोली- मां को हमेशा से थी ‘एटीट्यूड’ की प्रॉब्लम

सोशल मीडिया पर रानू मंडल (Ranu Mondal) के गाने का वीडियो जिस तेजी के साथ वायरल हुआ और वो फेमस हो गईं थी. वहीं, अब उनको उतनी ही रफ्तार के साथ ट्रोल भी किया जा रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही रानू मंडल की मेकअप वाली तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उनका मेकअप काफी ज्यादा नज़र आ रहा था. उनकी ये तस्वीर देखकर सोशल मीडिया में उनके मीम्स बनाकर खूब मज़ाक उड़ाया गया था. हालांकि, कानपुर की जिस मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने उनका मेकअप किया था, उन्होंने वायरल तस्वीरों को फेक बताया और असली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सबूत के तौर पर पेश किए थे.


ranu mondal

रानू मंडल के ट्रोल होने पर अब उनके सपोर्ट में उनकी बेटी एलीजाबेथ साथी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी मां को हमेशा से ही एटीट्यूट की प्रॉब्लम थी.


ranu mondal

रानू की बेटी एलिजाबेथ ने ट्रोलिंग पर कहा कि ‘मुझे बुरा लगा जब उन्हें इस तरीके से ट्रोल किया गया. यह सही बात है कि मेरी मां को एटीट्यूड की प्रॉब्लम है और इस वजह से वह अक्सर मुसीबत में पड़ जाती हैं. लेकिन, यह भी दुःख की बात है कि जिस इंसान ने अपने जीवन में इतने दर्द झेले हैं और अब उसे सफलता मिलनी शुरू हुई तो उसे इस तरह से ट्रोल किया जा रहा है’.


ranu mondal

रानू मंडल के मेकअप को लेकर एलिजाबेथ ने आगे कहा कि ‘ऐसा क्यों किया गया? मेरी मां सिंगर हैं, मॉडल नहीं… लोग उनकी नकल उतार रहें हैं. यह बहुत घटिया हरकत है. वह किसी हाई-फाई फैमिली से नहीं हैं. वह ऐसे परिवार से आती हैं, जहां पैसों की तंगी है और उन्हें इस वजह से कभी अपने ऊपर ध्यान देने का मौका नहीं मिला. वह सड़कों पर गाती थी और अचानक से मशहूर हो गईं, उन्हें कभी अपने लुक्स पर ध्यान देने और न ही अपना टैलेंट निखारने का मौका नहीं मिला’.


Ranu Mondal

बता दें कि रानू मंडल ने कुछ दिन पहले सेल्फी मांगने वाली एक महिला फैन को ‘डोंट टच मी’ बोलकर हटा दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. इस पर उनकी बेटी एलिजाबेथ ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि लोग उनसे नाराज़ है. उनके रवैये को देखकर लोगों को लगता है कि मां को मिले फेम में उनका का भी योगदान है. इसलिए वो अब सोशल मीडिया में मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं’.


Ranu Mondal with daughter

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर पिछले दिनों रानू मंडल का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए नजर आ रही थीं. बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने रानू का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. सिंगिग की तारीफ होने के बाद उन्हें अपना पहला सिंगिंग प्रोजेक्ट मिल गया था.


Image result for रानू मंडल

वायरल होने के बाद जब हिमेश ने रानू का सिंगिंग वीडियो देखा तो वह उनकी आवाज के कायल हो गए. अब उन्होंने रानू से अपनी अपकमिंग फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए दो गाने रिकॉर्ड करवा लिया और वह मशहूर हो गईं.


Also Read: Video: सेल्फी लेने आयी युवती को रानू मंडल ने फटकारा, बोलीं- मैं सेलिब्रिटी हूं, मुझे छुओ मत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )