UP: मुस्लिम युवाओं को ‘अग्निवीर’ बनाने के लिए उतरा सुन्नी उलेमा काउंसिल, नमाज के बाद इमाम समझा रहे फायदा

Kanpur: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर जहां देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन देखने को मिला. वहीं, अब लोग इस योजना के बारे में मुहिम चलाकर जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में सुन्नी उलेमा काउंसिल (Sunni ulema council)  ने भी अग्निपथ योजना का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के लिए मुस्लिम युवाओं को जागरूक किया जाएगा. इसको लेकर मस्जिदों से अग्निवीर बनने को लिए किया प्रेरित जाएगा. शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले और बाद में इमामों द्वारा इसकी अपील होगी.

आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल ने युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए आवेदन करने की सलाह दी है. युवकों को प्रेरित करने के लिए संगठन इमामों का सहारा भी लेगा. काउंसिल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि जो युवा 10वीं या 12वीं पास हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. 24 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. 25 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा होगी. आवेदन के लिए उम्र 17 वर्ष छह माह से 23 साल के बीच होनी चाहिए.

सुन्नी उलमा काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव हाजी सलीस ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना को लाभकारी बताया. साथ ही कहा कि इससे देश की सुरक्षा सशक्त होगी. इसको लेकर वह इमामों को खत लिखेंगे कि मस्जिदों से ऐलान के जरिए युवाओं को इस योजना के लाभों के बारे में बताया जाए. उन्होंने बताया कि मुस्लिम नौजवानों में बेरोजगारी ज्यादा है, उनको रोजगार का मौका मिल रहा है. अगर ये देश की सुरक्षा में योगदान देंगे तो युवाओं में अनुशासन आएगा साथ ही उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना जागेगी. इसको लेकर सुन्नी उलमा काउंसिल मस्जिदों के इमामों को पत्र लिखेगा.

उन्होंने कहा यह पूरे देश के युवाओं के लिए बेहतर योजना है. वहीं, उन्होंने योजना का विरोध करने को लेकर कहा कि इसको लेकर सियासत ज्यादा हो रही है. इसको सकारात्मक तौर पर देखना चाहिए. इसके जरिए युवाओं को पैसा मिलता है तो वह भविष्य में बेहतर से बेहतर काम भी कर सकता है. सरकार हर चार साल बाद युवाओं को मौका देगी. आर्मी में जाकर युवा प्रशिक्षित होंगे. हमें चाहिए कि हमारे देश का हर नागरिक प्रशिक्षित हो सके कि कोई देश की तरफ आंख उठाकर भी ना देख सके.

गौरतलब है कि शुक्रवार यानी 24 जून से अग्निपथ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूपी के कई शहरों में युवाओं ने अग्निपथ योजना की सराहना करते हुए अग्निवीर बनने की इच्छा जाहिर की है, बाराबंकी, आगरा, इटावा और सहारनपुर में युवक अग्निवीर बनने की तैयारी में भी जुट गए हैं. बाराबंकी में अग्निवीर की तैयारियों में जुटे युवाओं ने कहा कि चाहे चार दिन हो या चार साल हम देश की सेवा करना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जब अग्निवीर रिटायर होकर आए तो उसे अन्य नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था भी हो.

Also Read: OPINION: कल तक सेना से नफरत करने वाले, आज जता रहे अग्निपथ पर चिंता

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )