आगरा: पुलिस कमिश्नर ने दारोगा व सिपाही को किया लाइन हाजिर, अवैध खनन करवाने का आरोप

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद में पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह (Police Commissioner Dr. Preetinder Singh) ने अवैध खनन (Illegal Mining) में लगे वाहनों के परिवहन पर दारोगा (Sub Inspector) और सिपाही (Constable) के कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है। यही नहीं, इन दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

एसीपी फतेहाबाद ने की मामले की जांच

जानकारी के अनुसार, राजस्थान की सीमा से सटे शमसाबाद थाना क्षेत्र में अवैध खनन के वाहनों का परिवहन थाना पुलिस की मदद से हो रहा था। पुलिस आयुक्त ने शिकायत पर इसकी जांच कराई। एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पांडेय ने रिपोर्ट सौंपी।

Also Read: BJP सांसद वरुण गांधी ने DGP को पत्र लिख बरेली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर लेटर वायरल

इसके आधार पर एसएसआई अमित प्रसाद और सिपाही अनुज कुमार को लाइन हाजिर किया गया। यही नहीं, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है। लिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि राजस्थान की सीमा से होने वाले अवैध खनन के वाहनों के परिवहन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

Also Read: बांदा: देर रात अचानक भरभराकर गिरी बैरक, मलबे में दबने से सिपाही की मौत, मचा हड़कंप

इसी क्रम में पिनाहट, शमसाबाद, फतेहपुर सीकरी, सैंया, खेरागढ़, जगनेर, इरादतनगर क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है। रास्तों पर कैमरे भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि शमसाबाद में दरोगा और सिपाही की संलिप्तता सामने आई है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )