उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद के लोहामंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर (RSS Office) पर रविवार की रात समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में कार्यालय पर रहने वाले 2 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमले की इस घटना से आक्रोशित भाजपाइयों ने थाना लोहामंडी का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर भाजपा के तीन विधायकों समेत अन्य नेता भी पहुंच गए। हालात बिगड़ते देख एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला। घायल कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही आरएसएस दफ्तर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
40-50 लोगों ने किया था हमला
मामले में भाजपा विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल का कहना है कि लोहामंडी के मालवीय कुंज स्थित आरएसएस के सेवा भारती कार्यालय पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया है। कार्यालय पर पढ़ने वाले छात्र विकास गुप्ता और कृष्णकांत ने कार्यालय के आगे बैठकर शराब पी रहे लोगों को टोका था।
उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर दूसरे समुदाय के 40 से 50 लोगों ने आरएसएस कार्यालय पर हमला बोल दिया। इस दौरान छात्रों को बुरी तरह से पीटा गया है, जिसके कारण दो छात्र गंभीर घायल हो गए हैं। विधायकों ने आरोपियों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, भाजपा के क्षेत्रीय विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आरएसएस कार्यालय पर हमला एक गंभीर चिंता का विषय है, हमारे दो कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हैं। योगी जी की सरकार में अराजक तत्वों की खैर नहीं है। हमने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। वहीं, इस मामले में अज्ञात लोग भी शामिल हैं। हमने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अगर 24 घंटे के भीतर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो फिर इसका खामियाजा पुलिस अधिकारियों को भुगतना पड़ेगा।
आगरा में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले कर बाद नारेबाजी. @RSSorg @Uppolice pic.twitter.com/o0eTn4tZsK
— himanshu tripathi (@thimanshut) December 26, 2021
रोजाना शराब पीकर करते थे हंगामा
भाजपा नेताओं के अनुसार काफी समय से कार्यालय के बाहर राधा कृष्ण मंदिर के आगे समुदाय विशेष के लोग रोजाना शराब पी कर हंगामा करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार्यालय और मंदिर के बाहर शराब और मांस की दावत देख कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ता जब उन्हें ऐसा करने से मना करने लगे तो वो लोग वापिस लौट गए और फिर 50 से 70 के लगभग लोगों ने एक साथ हमला बोल दिया।
तोड़ी भारत माता की तस्वीर
कार्यालय में रखी भारत माता की तस्वीर तोड़ने के साथ लोगों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद विकास गुप्ता और शिवम कुमार गंभीर घायल हुए हैं और नरेंद्र, शक्तिमान, निशांत, कृष्ण आदि को भी चोटे आयी हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )