आगरा: प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी करते समय गश खाकर चलती मालगाड़ी के बीच गिरा सिपाही, Video वायरल

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सिपाही की दर्दनाक मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, सिपाही हाथ में डंडा लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर तैनात था। इसी बीच उसे चक्कर आ गए और वो मालगाड़ी के चपेट में आ गया। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग मौत के इस लाइव हादसे को देख सहम गए। यह लाइव मौत का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। यह हादसा सिर्फ 5 सेकंड के भीतर हुआ और आसपास खड़े किसी भी व्यक्ति को बचाने का मौका तक नहीं मिला।

चक्कर खाकर गिरा सिपाही

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के रहने वाले रिंगल सिंह (34) आठ माह से जीआरपी राजामंडी पुलिस चौकी पर तैनात थे। शनिवार की सुबह उनकी राजामंडी स्टेशन के ड्यूटी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगी हुई थी। सुबह 9.25 बजे यात्री गाड़ी गुजरने के बाद मालगाड़ी पास हो रही थी। वह प्लेटफॉर्म पर खड़े हुए थे तभी अचानक उन्हें चक्कर आए, वह दो बार लड़खड़ाए और ट्रैक की साइड में गिर पडे़। जब तक टीटी चिल्लाया तब तक देर हो चुकी थी।

साथी सिपाहियों ने दी श्रद्धांजलि

हादसे के बाद तुरंत ही सिपाही को गंभीर हालत में पहले पुष्पांजलि अस्पताल और इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार की सुबह जीआरपी लाइन में एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने उन्हें सलामी दी। लाइन में साथी सिपाहियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में सिपाही के गश खाकर गिरने की घटना कैद हो गई। इसमें एक यात्री हादसे से बेखबर मोबाइल में व्यस्त नजर आ रहा है। हादसे के चंद सेकंड के बाद टीटी दौड़ता हुआ ट्रैक की ओर दौड़ता नजर आता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

Also Read : योगी सरकार 2.0 के शपथ लेते ही फिर काम पर निकला बुलडोजर, सीतापुर में अवैध ईंट भट्टों को ढहाया गया

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )