उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रामलीला महोत्सव के मंच पर शराब के नशे में धुत जीआरपी सिपाही हरीशचंद्र (GRP Constable Harishchandra) पहुंच जाता है। इसके बाद वह अशोभनीय और अभद्र व्यहार करने लगता है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
रामलीला मैदान में चल रहा महोत्सव
जानकारी के अनुसार, आगरा किला के सामने स्थित रामलीला मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव हो रहा है। गुरुवार रात को लीलाओं का मंचन हो रहा था। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल सहित अन्य प्रतिष्ठित नागरिक भी मौजूद थे। मंच पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) का सिपाही हरीशचंद्र मौजूद था। अचानक वो उठा और अशोभनीय व्यवहार करने लगा।
नशे में टल्ली पुलिस का सिपाही ने काटा हंगामा, आगरा के रामलीला मैदान में चल रहे कार्यक्रम के दौरान का वीडियो वायरल pic.twitter.com/Ima5kBJXOl
— Priya singh (@priyarajputlive) October 6, 2023
ऐसे में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सिपाही का हाथ पकड़ उसे मंच से उतरने को कहा। इसी बीच अन्य सिपाही भी आ गए और हरीशचंद्र को नीचे उतारा। सिपाही हरीशचंद्र का मेडिकल कराया गया, जिसमें शराब की पुष्टि हुई है। वहीं, एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे ने सिपाही हरीशचंद्र को निलंबित कर दिया।
Also Read: UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में 67000 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में होगा ये बदलाव
वायरल वीडियो सिपाही कुछ बोलता नजर आ रहा है। हालांकि, वह क्या बोल रहा है? यह साउंड के कारण सुनाई नहीं दे रहा। इंटरनेट मीडिया पर चर्चा है कि वह कह रहा था ‘मैं हनुमान भक्त हूं, माता सीता का हरण नहीं होने दूंगा’।