उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद में तीन तलाक (Triple Talaq) का मामला सामने आया है। यहां एक शौहर ने अपनी बीवी के मायके में स्थित घर के बाहर खड़े होकर उसे तीन तलाक दे दिया है। वहीं, पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शौहर की पिटाई से पीड़िता की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिसकी वजह से वह पिछले एक साल से बेड पर ही है।
पूरा मामला आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के आजमपाड़ा का है। यहां रहने वाले वकील अहमद ने साल 2009 में अपनी बहन सायरा का निकाह राजस्थान के भरतपुर में रहने वाले राजू से की थी। पीड़िता के भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही राजू और उसका परिवार दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित करते थे। दहेज को लेकर कई बार पंचायत भी बुलाई गई थी, लेकिन राजू और उसके घरवालों में कोई बदलाव नहीं आया।
पीड़िता सायरा के भाई का कहना है कि करीब सवा साल पहले राजू ने मोटरसाइकिल की मांग करते हुए बहन के साथ जमकर मारपीट की थी, जिसकी वजह से वह बुरी तरह घायल हो गई और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। सायरा के घायल होने के बावजूद राजू ने उसे और उसकी 11 साल की बेटी को मायके भेज दिया, लेकिन बेटे को अपने साथ रख रहा है।
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद से ही उनकी बेटी बिस्तर पर ही है। उसका शौहर राजू न तो कभी उससे मिलने आया और न ही उसके बारे में कभी कोई जानकारी लेने की कोशिश की। लेकिन इसी साल 4 जुलाई को राजू घर आया और गाली-गलौज करते हुए सायरा से कहा कि अब वह उसके लायक नहीं है। इतना ही नहीं, उसने घर के बाहर तीन बार तलाक बोला और फिर वापस भरतपुर लौट गया।
Also Read: बरेली: घर में टाइल्स लगाने आया था फरमान, दलित किशोरी का अपहरण कर किया रेप
सायरा के भाई ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर कंप्लेंट के बाद एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले में थाना प्रभारी जसवीर सिरोही का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी राजू के खिलाफ 498बी, 323, 504 और मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )