उत्तर प्रदेश में आज से एक बार फिर थाना दिवस की शुरुआत हुई है. जिसके अंतर्गत प्रदेश भर के पुलिस अफसर अपने अपने जिलों के थानों में पहुंचे थे. इसी के चलते आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोड़ा थाना एत्माद्दौैला में आयोजित थाना दिवस में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निरीक्षण भी किया, जिसमे थाने में कई कमियां मिलीं. चेकिंग के दौरान वहां स्थित मेस और बैरक की स्थिति भी अच्छी नहीं थी. जब आईजी ने पुलिसकर्मियों को असलहा का इस्तेमाल करने के लिए कहा तो सिपाही हथियार को खोल और बंद नहीं कर पाए.
असलहा नहीं खोल पाए सिपाही
जानकारी के मुताबिक, आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोड़ा थाना दिवस के चलते एत्माद्दौला थाने पहुंचे थे. इस दौरान तकरीबन चार फरियादी आये. आइजी ने उनकी समस्याएं सुनी। सभी के मामले रेवेन्यू से संबंधित थे और न्यायालय में मामला विचाराधीन है. ऐसे में आइजी ने थानाध्यक्ष को इन मामलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. इससे पहले आईजी ने थाने पहुँचते ही निरीक्षण शुरू कर दिया था.
निरीक्षण में उन्होंने बैरक में गदंगी देखकर उन्होंने असंतोष जताया. इसके बाद वो मालखाने का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां पर उन्होंने सिपाहियों से हथियारों को खोलने और बंद कराने का टेस्ट लिया, लेकिन आइजी के टेस्ट में सभी फेल हो गए. कोई भी हथियार को खोल कर बंद नहीं कर पाया. इसके बाद आइजी ने मेस का निरीक्षण किया. मेस में चूहे इधर-उधर घूम रहे थे. साफ-सफाई भी उचित नहीं थी. इस पर आईजी ने नाराजगी जाहिर की.
आईजी बोले सुधार की जरूरत है
आईजी ने कहा कि मेस में जवान खाना खाते हैं. ऐसे में उन्हें खाने का उचित माहौल मिलना चाहिए. चूहों के बीच खाने से तो जवान बीमार हो जाएंगे. उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाले शिकायतों की भी समीक्षा की. आईजी ने मैस और बैरक की स्थिति में सुधार की बहुत जरूरत बताई.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )