आगरा में लव जिहाद: इकरार ने अमित बनकर हिंदू युवती से रचाई शादी, पोल खुलने पर बना रहा मुस्लिम बनने का दबाव, बच्चों को कराना चाहता है खतना

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित हिंदू महिला ने आरोप लगाया है कि 9 साल पहले मथुरा के फरह के रहने वाले मुस्लिम युवक इकरार ने अमित बनकर उसके साथ शादी की थी। इतने सालों बाद अब महिला को पता चला है कि वह मुस्लिम युवक है। महिला का आरोप है कि उसे झूठे प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी की गई और अब सच्चाई सामने आने के बाद उसपर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया जा रहा है।

बच्चों का खतना करना चाहता है आरोपी

पीड़ित महिला का कहना है कि अमित उर्फ इकरार अपने बच्चों का नाम भी बदलकर उनका खतना कराना चाहता है। पीड़िता ने आगरा के जगदीशपुरा थाने में पति इकरार के खिलाफ धोखाधड़ी और धर्मांतरण अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कराया है। वहीं, केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने इकरार को गिरफ्तार कर लिया है। आगरा के जगदीशपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि फरह निवासी इकरार ने वर्ष 2013 में जगदीशपुरा क्षेत्र की युवती के साथ विवाह किया था।

Also Read: फतेहपुर में अवैध धर्मांतरण: निशाने पर हिंदू युवक, मस्जिद में होता था ब्रेनवॉश, इस्लाम नहीं कबूलने पर सुधांशु को बनाया बंधक, मौलवी समेत 7 के खिलाफ FIR, 3 गिरफ्तार

इस्लाम कबूलने का बना रहा दबाव

उन्होंने बताया कि उस समय इकरार ने अपना नाम अमित बताया था और हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। अब उनके दो बेटे हैं। शादी के 9 वर्ष बाद युवती को युवक का असली नाम इकरार का पता चला। मामला तब खुला जब इकरार हिन्दू युवती पर भी इस्लाम कबूल करने का दबाव डालने लगा। आरोपित कह रहा है कि वह अपने मजहब के मुताबिक ही अपने समाज में रहेगा। यहाँ तक कि दोनों बेटों के नाम भी बदलने और खतना करवाने का दबाव डालने लगा।

Also Read: मेरठ: नवविवाहिता को जबरन उठाकर ले गए मो. नूरू और आसिफ, फिर बुलंदशहर की मस्जिद में धर्मांतरण का प्रयास

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि शनिवार को युवती थाने आई। युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी, धर्मांतरण अधिनियम और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं एक दूसरे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि पीड़िता को अपने पति के मुस्लिम होने की जानकारी वर्ष 2021 में हो गई थी। इसके बाद से ही वह कई बार थाने के चक्कर काट रही थी। मगर उसे कई बार पूर्व इंस्पेक्टर ने थाने से भगा दिया गया था, वहीं शनिवार को एक बार फिर महिला जब थाने आई तो उसकी सुनवाई हो पाई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )