आगरा: निकाह पार्टी में गुलाब जामुन के लिए जमकर हुई चाकूबाजी, एक लड़के की मौत, कई अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद के खंदौली में गुलाब जामुन को लेकर निकाह के दौरान चाकूबाजी (Fight for Gulab Jamun) की घटना सामने आई है। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। बीते बुधवार की रात निकाह का फंक्शन (Nikah Party) चल रहा था, जिस समय यह घटना हुई। पूरा मामला खंदौली मोहल्ले का बताया जा रहा है।

यहां के व्यापारी वाकर के 2 बेटे जावेद और राशिद का निकाह एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान निवासी उस्मान की बेटियों जैनाब व साजिया के साथ विनायक भवन में हो रहा था। इस दौरान कुछ लोगों के बीच देर रात गुलाब जामुन को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और शादी में आए लोग 2 पक्षों में बंट गए। इसके बाद हुए झगड़े में चाकूबाजी शुरू हो गई, जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए।

Also Read: फर्रुखाबाद : ‘किसी कट्टर हिंदू को यहां रहने नहीं देंगे’.. कहकर 45 लोगों की भीड़ ने 4 युवकों पर किया जानलेवा हमला, फाड़े कपड़े, घेरकर पीटा

घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, 20 वर्षीय सनी पुत्र खलील की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, शाहरुख सहित दोनों पक्षों के कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विवाद में पहले दो पक्षों में बहस हुई फिर खाने के बर्तन और खाना भी फेंका गया। वहां रखे सामान में तोड़-फोड़ भी की गई।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों में विवाद के दौरान कुर्सियां उठाकर एक-दूसरे पर फेंकी गई और फिर चाकू भी चले। वहीं विवाद बढ़ा तो लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। पुलिस ने घटना के समय मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुट गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )