कुछ समय पहले आगरा जिले में विवाद सुलझाने पहुंचे दारोगा प्रशांत यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद साथी पुलिस कर्मियों ने शहीद दारोगा के परिजनों की मदद के लिए कदम उठाया था। जिसके अंतर्गत आगरा पुलिस के कर्मचारी से लेकर अफसरों तक ने एक एक दिन का वेतन एकत्रित किया। जिसके बाद मंगलवार को एसएसपी मुनिराज जी ने शहीद की पत्नी और मां को 54.35 लाख रुपये की धनराशि का चेक प्रदान किए। एसएसपी ने दारोगा की पत्नी को मदद का भी आश्वासन दिया।
एसएसपी ने सौंपा चेक
जानकारी के मुताबिक, आगरा जिले में दो भाइयों के बीच में लड़ाई सुलझाने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में दारोगा प्रशांत यादव शहीद हुए थे। घटना के बाद शहीद दरोगा के परिवार के साथ पुलिसकर्मी भी खड़े हुए थे। उन्होंने एक दिन का वेतन देने की घोषणा की थी। इससे 54.35 लाख रुपये इकट्ठा हुए। मंगलवार को एसएसपी मुनिराज जी ने 18.11 लाख रुपये की धनराशि का चेक दरोगा की मां गायत्री देवी को, जबकि 36,24500 रुपये का चेक पत्नी रेनू यादव को प्रदान किया।
इस घटना में हुए थे शहीद
गौरतलब है कि आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव नहर्रा में रहने वाले दो भाईयों में आलू के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। सूचना मिलने पर दारोगा प्रशांत यादव, सिपाही चंद्रसेन व एक अन्य सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया कि घटनास्थल पर पहुंचते ही आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इसी बीच आरोपित ने दारोगा प्रशांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
सिपाहियों ने भी भागकर जान बचाई। मुख्यमंत्री योगी ने शहीद दरोगा प्रशांत यादव के आश्रित स्वजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। साथ ही कहा कि परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी सेवा में लिया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































