आगरा: सिपाही ने हेड कांस्टेबल को धमकाया, बोला- मैं अपनी पर आया तो आगरा में रह नहीं पाओगे, ADG तक पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले से ट्रांसफर होने पर एक सिपाही (Police Constable) इतना नाराज हो गया कि उसने अपने साथी पुलिसकर्मी को धमकी दे डाली। सिपाही ने फोन पर साथी पुलिसकर्मी से कहा कि अगर मैं अपनी पर आाया तो आगरा में रह नहीं पाओगे। मैं एक्सीडेंट करने में भी कम नहीं हूं। सिपाही की धमकी का ऑडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वायरल ऑडियो का एडीजी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।


जानकारी के अनुसार, एडीजी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को फोन पर धमकी दी गई है। उन्होंने इसकी शिकायत एडीजी कार्यालय में की है। देवेंद्र सिंह का आरोप है कि डायल 112 में तैनात सिपाही प्रीतम सिंह ने व्हाट्सएप कॉल कर उन्हें धमकी दी है। प्रीतम सिंह ताज सुरक्षा में तैनात था। हाल में ही उसका ट्रांसफर फिरोजाबाद में हुआ है, जबकि फिरोजाबाद से देवेंद्र सिंह की एडीजी कार्यालय में तैनाती हुई है।


Also Read: UP के DGP मुकुल गोयल की नियुक्ति की वैधानिकता को HC में चुनौती, ये हैं आरोप


वायरल ऑडियो में प्रीतम सिंह और देवेंद्र सिंह की बातचीत है। इसमें प्रीतम सिंह देवेंद्र से कहता है कि मेरा ट्रांसफर होने पर आप कह रहे हो कि अच्छा रहा उसका ट्रांसफर हो गया। मैंने आपके सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी। हमेशा सम्मान किया है। अगर मैं अपनी पर आ गया तो एक दिन भी आगरा में नहीं रह पाओगे। एक्सीडेंट करने में भी मैं कम नहीं हूं। इसके बाद सिपाही ने हेड कांस्टेबल को गाली भी दी। 


वायरल ऑडियो में देवेंद्र सिंह सिपाही प्रीतम सिंह से कह रहे हैं कि उन्होंने किसी से उसके बारे में बात नहीं की, लेकिन सिपाही प्रीतम यह मानने को तैयार नहीं होता। फिलहाल, एडीजी राजीव कृष्ण ने मामले पर संज्ञान ले लिया है। एडीजी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। उधर, हेड कांस्टेबल ने अपनी जान का खतरा बताते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )