आगरा: कैंसर पीड़ित किसान की चोरी हुई बाइक नहीं बरामद कर सकी पुलिस, फिर थानेदार ने किया ऐसा काम, आप भी करेंगे तारीफ

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद के एसएन मेडिकल कॉलेज में आए कैंसर पीड़ित किसान (Farmer) की 2 महीने पहले मोटरसाइकिल (Bike) चोरी हो गई। ऐसे में पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए थाने के चक्कर लगा रहा था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह नई बाइक भी नहीं खरीद पा रहे थे। वहीं, थाना एमएम गेट के एसओ केपी थाने के पुलिसकर्मियों के सहयोग से पैसे जुटाए और नई मोटरसाइकिल खरीदकर पीड़ित को दी, जिसे पाकर उनका चेहरा खुशी से चमक उठा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिकंदरा क्षेत्र निवासी 48 वर्षीय सत्यप्रकाश किसान हैं। उन्हें गले का कैंसर है। एसएन मेडिकल कॉलेज में वह अपना इलाज करा रहे हैं। सप्ताह में 2 बार कीमो थैरेपी कराने अस्पताल आते हैं। 12 जून को स्पलेंडर बाइक खड़ी करने के बाद थैरेपी कराने गए थे। लौटकर आए तो बाइक नहीं थी। चोरी हो गई। ऐसे में सत्यप्रकाश परेशान हो गए।

Also Read: प्रतापगढ़: हाईवे पर ट्रक से टकराई दारोगा की बाइक, गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर, नहीं लगाया था हेलमेट

इसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष एमएम गेट केपी सिंह से मुलाकात की और बाइक बरामदगी की गुहार लगाई। कैंसर पीड़ित होने की वजह से परेशान था। उनके पास आय कोई साधन भी नहीं था। पुलिस ने बाइक ढूंढने का भरोसा दिया। तब से वो बाइक बरामदगी के लिए थाने के चक्कर लगा रहे थे।

सत्य प्रकाश की परेशानी देख थानाध्यक्ष ने थाने के पुलिसकर्मियों के सहयोग से 30 हजार रुपये जुटाए। इसके बाद वर्ष 2019 माडल की एक बाइक खरीदकर सत्यप्रकाश को दी। बाइक मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिसकर्मियों का धन्यवाद दिया। सोशल मीडिया पर एसओ के प्रयास की जमकर सराहना की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )