आगरा: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर चालक को मारी लात, Video वायरल

 

जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान त्योहारों पर अपने घर को छोड़कर लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं. मामला आगरा जिले का है जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक को पुलिसकर्मी लात मारता दिखाई दे रहा है. मामले में आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, वीडियो थाना निबोहरा पुलिस का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, एक व्यक्ति से पुलिसकर्मी बात कर रहे हैं. एक पुलिसकर्मी उसे गुस्से में दो बार लात मारता है. धक्का भी देता है. आसपास से लोग दो पहिया वाहन से निकल रहे हैं. वहां पर एक और पुलिसकर्मी खड़ा हुआ है. किसी ने पुलिसकर्मियों के पीछे खड़े होकर वीडियो बनाया है.

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया. इसमें लिखा है कि आगरा पुलिस की शर्मनाक करतूत. लात मारने का ये वीडियो ध्वस्त कानून व्यवस्था की हकीकत बता रहा है. जब कानून के रक्षक ही कानून व्यवस्था तोड़ेंगे तो बेहतर कानून व्यवस्था कैसे होगी?

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष निबोहरा मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान की ओर से अवैध खनन करके आ रहे ट्रैक्टरों को रोका जाता है. कार्रवाई की जाती है. चालकों के साथ कोई मारपीट नहीं की गई.यह वीडियो कब और कहां का है, जांच की जाएगी.

Also Read : प्रतापगढ़ : तबादले के 8 साल बाद ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचा सिपाही तो दंग रह गए SP

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )