जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान त्योहारों पर अपने घर को छोड़कर लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं. मामला आगरा जिले का है जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक को पुलिसकर्मी लात मारता दिखाई दे रहा है. मामले में आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.
ये है मामला
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया. इसमें लिखा है कि आगरा पुलिस की शर्मनाक करतूत. लात मारने का ये वीडियो ध्वस्त कानून व्यवस्था की हकीकत बता रहा है. जब कानून के रक्षक ही कानून व्यवस्था तोड़ेंगे तो बेहतर कानून व्यवस्था कैसे होगी?
आगरा में पुलिस की शर्मनाक करतूत 👇
कानून व्यवस्था बेहतर बनाने की जिम्मेदारी जिन पुलिस के अफसरों की है उनके द्वारा ही लात मारने का ये वीडियो ध्वस्त कानून व्यवस्था की हकीकत बता रहा है।
आदित्यनाथ जी, जब कानून के रक्षक ही कानून व्यवस्था तोड़ेंगे, तो बेहतर कानून व्यवस्था कैसै होगी? pic.twitter.com/aI8JspQuZs
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) October 30, 2022
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष निबोहरा मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान की ओर से अवैध खनन करके आ रहे ट्रैक्टरों को रोका जाता है. कार्रवाई की जाती है. चालकों के साथ कोई मारपीट नहीं की गई.यह वीडियो कब और कहां का है, जांच की जाएगी.
Also Read : प्रतापगढ़ : तबादले के 8 साल बाद ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचा सिपाही तो दंग रह गए SP