उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले के लोहामंडी के तोता का ताल पर जल निगम (Jal Nigam) के 15 फिट गहरे गड्ढे में डूबकर 6 साल के मासूम जीशान की मौत हो गई थी। इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस प्रवर इलेक्ट्रानिक्स के ठेकेदार प्रत्युष शर्मा को जेल भेज चुकी है। इसके साथ ही पुलिस मनीषा कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर देवेश पचौरी की तलाश कर रही है। वहीं, मासूम की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह (SSP Sudhir Kumar Singh) ने थाना प्रभारियों को अपने इलाकों में जानलेवा गड्ढों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस की कार्रवाई से संबंधित विभागों में हड़कंप
एसएसपी ने कहा कि संबंधित विभागों को मामले में नोटिस भेजें, जिसमें साफ तौर पर लिखें कि इन गड्ढों में अगर किसी की जान जाती है तो गैर इरादतन हत्या में कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शहर में जानलेवा गड्ढों में गिरकर पहले भी कई मौते हो चुकी हैं। जिसमें पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन जांच के नाम पर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
वहीं, बीते 6 जून को हुई घटना में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई से संबंधित विभागों में हड़कंप मच गया है।
हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच करा रहे डीएम
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जानलेवा गड्ढों को लेकर जिम्मेदारों को उस दर्द का अहसास नहीं है, जिससे मासूम जीशान के मातस-पिता गुजर रहे हैं। इस हादसे की जिलाधिकारी मजिस्ट्रेटी जांच करा रहे हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे भी मुकदमे में आरोपित बनाया जाएगा।