UP: महिला कांस्टेबल के एक ‘कंटाप’ ने सस्पेंड करा दिए 6 पुलिसकर्मी, मामला जानकर अफसरों भी रह गए सन्न

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले के मंटोला थाना क्षेत्र में स्थित आबकारी भवन में महिला और पुरुष आबकारी सिपाहियों के बीच मारपीट के बाद आबकारी विभाग में चल रही वसूली का बड़ा मामला सामने आया है। इस घटना के बाद शासन तक शिकायत पहुंची, जिसके बाद प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श कुमार से वसूली की रिपोर्ट तलब की।

वसूली की रकम के बंटवारे पर हुआ विवाद

घटना का मुख्य कारण आबकारी विभाग में वसूली की रकम के बंटवारे को लेकर विवाद था। सहायक आयुक्त धर्मेंद्र नारायण की रिपोर्ट के बाद वसूली का खेल उजागर हुआ, जिसके आधार पर छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

Also Read: गोरखपुर: निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गाटर गिरने से इंस्पेक्टर की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

निलंबित किए गए सिपाही और जांच प्रक्रिया

जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार के अनुसार, निलंबित किए गए सिपाहियों में एक को प्रयागराज, तीन को मैनपुरी और दो को फिरोजाबाद से संबद्ध कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, चार निरीक्षकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें ट्रांस यमुना और एत्माददौला की निरीक्षक अनुराधा कुमारी, न्यू आगरा और कमला नगर के निरीक्षक अमित पटेल, जगदीशपुरा और लोहामंडी के निरीक्षक इंद्रजीत गर्ग, और खेरागढ़ व कागारौल के निरीक्षक आकाश तिवारी शामिल हैं।

ये सिपाही हुए निलंबित

शासन ने चार महिला और दो पुरुष सिपाहियों को निलंबित किया है। इनमें प्रधान आबकारी सिपाही पंकज पुंडीर, आबकारी सिपाही बालेंदु तिवारी तथा महिला सिपाही पायल सचान, शोभा पाठक, अल्पना देवी और रचना पाठक शामिल हैं। बताया गया है कि दुकानदार लंबे समय से इन आबकारी सिपाहियों पर हर दुकान से 1500 रुपये प्रति माह वसूलने का आरोप लगा रहे थे। इसी रकम के बंटवारे को लेकर महिला सिपाही ने एक पुरुष सिपाही को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।

Also Read: इटावा: सिपाही ने 10वीं के छात्र पर तानी पिस्टल, माफी मांगता रहा नाबालिग, गालियां देते हुए मारपीट का वीडियो वायरल

अधिकारियों में हड़कंप

इस खुलासे से अधिकारी भी स्तब्ध हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने त्वरित कार्रवाई की और निलंबन आदेश जारी किए। इस घटना के बाद आबकारी विभाग की छवि पर गहरा असर पड़ा है और विभाग में हड़कंप मच गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )