आगरा: दो सिपाहियों ने 2 साल में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड कि SSP को देना पड़ा ईनाम, जानें मामला

भले ही लोग कितना भी बुरा भला कहें, बावजूद इसके यूपी पुलिस के जवान लगातार ही लोगों की मदद को तैयार रहते हैं। फिर चाहे मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करना हो या उनकी समस्याओं का निस्तारण करना। अगर बात करें आगरा जिले की, तो वहां दो ऐसे सिपाही तैनात हैं, जिन्होंने अब तक तकरीबन हजारों लोगों की समस्या का निस्तारण किया है। इस बात के लिए जिले के एसएसपी ने दोनों को नकद ईनाम देते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया।


दो सालों में 42 हजार 823 समस्याओं का निस्तारण

जानकारी के मुताबिक, आगरा जिले के लोक शिकायत प्रकोष्ठ में सिपाही नवरत्न गौतम और रोहित शाक्य करीब तीन साल से तैनात हैं। इन दोनों सिपाहियों पर जन शिकायतों को समय पर संबंधित थाने और चौकी पर भेजने की जिम्मेदारी है। ताकि जो भी पीड़ित आए उसकी दिक्कतों का सामना जल्द से जल्द हो पाए।


बता दें कि यह दोनों सिपाही जन शिकायत के आने पर अपने स्तर से संबंधित थाने, चौकी और बीट के सिपाही से संपर्क करते हैं। उसे शिकायत के बारे में जानकारी देने के साथ ही उसे वाट्सएप पर भेजते हैं। अगर आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2019 और वर्ष 2020 में 42 हजार 823 शिकायतें लोक शिकायत प्रकोष्ठ में आईं। दोनों सिपाहियों ने इन सभी का समय पर निस्तारण कराया।


Also Read: UP में सिर्फ शादी के लिए लड़की का धर्म परिवर्तन अपराध, 10 साल की सजा के साथ शादी भी मानी जाएगी अमान्य


एसएसपी ने दिया नकद ईनाम

सिपाहियों की इस मेहनत को देखते हुए एसएसपी बबलू कुमार लगातार ही इन दोनों सिपाहियों की तारीफ करते हैं। अब एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को पांच- पांच सौ रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। एसएसपी ने ये भी कहा है कि ये दोनों सिपाही बाकियों के लिए मिसाल हैं, जिनसे सभी को सीख लेनी चाहिए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )