आगरा: घूस लेते सिपाही का वीडियो बनाने पर शख्स व बेटे की पिटाई, आरोपों पर SSP ने दिए जांच के आदेश

आगरा जिले में एक सिपाही पर फौजी और उसके बेटे की पिटाई का आरोप लगा है। दरअसल, सिपाही पर आरोप है कि वह चरित्र प्रमाण जल्दी देने के 500 रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इस पर पूर्व फौजी के बेटे के दोस्त ने मोबाइल से उसका वीडियो बनाना चाहा तो सिपाही भड़क गया और पिटाई की। जिसके बाद अब जिले के एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।


सिपाही ने मांगी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, आगरा में भूतपूर्व सैनिक अनिल का बेटा आर्मी की तैयारी कर रहा है। ऐसे में चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उन्होंने थाना सदर में अर्जी दाखिल की थी। थाना सदर से उनको ये कहकर बुंदू कटरा चौकी भेज दिया गया कि जाकर सिपाही विवेक भदौरिया से मिल लें वही आपका चरित्र प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट जारी करेगा क्योंकि अनिल को अभी हाल ही में निकली भर्तियों में बेटे को भाग दिलवाना था इसलिए उन्हें चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की जल्दी थी।


Also Read: बलरामपुर: SP ने तहरीर देकर पुलिस से मांगा न्याय, वकील ने दी वर्दी उतरवाने और कोर्ट तक घसीटने की धमकी


इसको लेकर विवेक भदौरिया ने कहा कि 500 रुपए दो आपका काम हो जाएगा। रिश्वत मांगने का विरोध जताने और उनके बेटे के दोस्त की तरफ से वीडियो बनाने पर सिपाही विवेक भदौरिया और अन्य सिपाही पूर्व सैनिक, उनके बेटे और दोस्त पर टूट पड़े और काफी देर तक मारपीट करते रहे।


एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

स्थानीय लोग और अन्य सिपाहियों ने किसी तरह उन्हें बचाया। पीड़ित अनिल ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि मामले की जांच सीओ सदर को दी गई है। रिपोर्ट मिलते ही सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )